मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया 19 अक्टूबर को अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे
HNS24 NEWS October 18, 2021 0 COMMENTSरायपुर। छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया दिनांक 19 अक्टूबर मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र आरंग में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। मंत्री डहरिया मंगलवार को 11.30 बजे रायपुर से रवाना होकर 12.10 बजे ग्राम नारा पहुंचेंगे। यहां पर विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम के पश्चात दोपहर 1 बजे नारा से रवाना होकर 2 बजे ग्राम भानसोज यहां पर भानसोज से गिधारी करीब तीन किलोमीटर पहुंच मार्ग के नवीनीकरण काय्र का भूमिपूजन करेंगे। यहां पर कार्यकर्ताओं के द्वारा कार्यालय का उदघाटन भी किया जाएगा। दोपहर दो बजे ग्राम भाजसोज से डिधारी पहुंचेंगे। यहां पर सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम के बाद वहां से 2.50 बजे ग्राम डिधारी से ग्राम मालीडीह के लिए रवाना होंगे। ग्राम मालीडीह में कन्नोजे समाज के सामूदायिक भवन, सतनाम भवन को लोकार्पण एवं मंगलभवन का भूमिपूजन करेंगे। ग्राम मालीडीह से 3.45 बजे रवना होकर ग्राम कलई रवाना होंगे। मंत्री डहरिया यहां पर आंगनबाड़ी और प्राथमिक शाला का भूमिपूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां से 4.45 बजे ग्राम खमतराई के लिए रवाना होंगे। ग्राम खमतराई में धान उपार्जन केंद्र शेड निर्माण, सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण, यादव समाज सामुदायिक भवन का समतलीकरण, नलजल योजना अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। ग्राम खमतराई से आरंग के लिए रवाना होंगे। आरंग में शाम 6 बजे आरंग में आरंग से ग्राम कलई मार्ग का डामरी करण, चौडीकरण का भूमिपूजन करेंगे। इस मार्ग की लंबाई 3 किलोमीटर की है। कार्यक्रम के बाद शाम 6.45 बजे आरंग सें रायपुर के लिए कार से प्रस्थान कर 7.45 बते रायपुर पहुंचेंगे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल