थाना सरस्वती नगर क्षेत्र में धारदार हथियार से वार कर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
HNS24 NEWS October 17, 2021 0 COMMENTSरायपुर : शिवम सिंह ने थाना सरस्वती नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कोटा कालोनी सरस्वती नगर में रहता है तथा कंस्टाक्शन का काम करता है। दिनांक 16.10.2021 को रात में प्रार्थी व उसके साथी अपने एक साथी का बर्थ डे मनाकर वापस आ रहे थे कि प्रार्थी व उसके साथी अजय यादव, आदित्य यादव एवं भूपेन्द्र धृतलहरे कोटा कालोनी पानी टंकी के पास से गुजर रहे थे। उसी समय सचिन गौतम और नितेश गोड जो प्रार्थी एवं उसके साथियों के पूर्व परिचित है। दोनों ने प्रार्थी एवं उसके साथियों को कहां जा रहे हो कहकर अश्लील टिप्पणी किया जिस पर प्रार्थी एवं उसके साथी रूके तो नितेश और सचिन प्रार्थी एवं उसके साथियों को अश्लील गाली गलौच करते हुए अपने हाथ में रखंे धारदार हथियार से वार किये जिससे प्रार्थी के दांहिने पैर घुटना के पास, अजय यादव के बांये पसली, बांया पैर व भूपेन्द्र धृतलहरे के बांये हाथ की कलाई के पास चोटे आयी। जिस पर दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमंाक 170/21 धारा 294, 506बी, 323, 324, 307, 34 भादवि. एवं 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी सरस्वती नगर के नेतृत्व में थाना सरस्वती नगर पुलिस की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर घटना के संबंध में प्रार्थी एवं उसके साथियों से विस्तृत पूछताछ कर आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया जाकर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी नितेश गोड एवं सचिन गौतम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
01. नितेश गोड उर्फ शूटर पिता हरेंद्र गोड उम्र 19 वर्ष निवासी आर.डी.ए. कॉलोनी हीरापुर जे ब्लॉक मकान नंबर 311 हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर।
02. सचिन गौतम पिता लक्ष्मण प्रसाद गौतम उम्र 25 वर्ष साकिन कोटा कॉलोनी मकान नंबर बी- 30 पानी टंकी के पास थाना सरस्वती नगर रायपुर।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल