एनएसयूआई(NSUI) के नव-नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने राजीव भवन में किया पदभार ग्रहण
HNS24 NEWS October 12, 2021 0 COMMENTSरायपुर : एनएसयूआई के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने आज प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में पूरे प्रदेश के सम्मानित मंत्री एवं विधायक और एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ मिलकर पदभार ग्रहण किया इस पदभार ग्रहण समारोह में हजारों की तादाद में पूरे प्रदेश से एनएसयूआई के कार्यकर्ता एकत्रित हुए थे इस पदभार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि मंत्री माननीय रविंद्र चौबे जी मुख्य रूप से उपस्थित थे एवं उनके साथ अन्य साथी विधायक भी मंच पर उपस्थित हुए और एनएसयूआई के पदभार ग्रहण समारोह में शिरकत की।
मंत्री रविंद्र चौबे ने कहां के प्रदेश के एक छोटे से जिले से आने वाले कार्यकर्ता को आज प्रदेश अध्यक्ष भाई की बागडोर दी गई है इसके लिए मैं नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे को बहुत-बहुत बधाई देना चाहूंगा एवं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि मेरे भी राजनीतिक जीवन की शुरुआत सन 1977 में दुर्ग साइंस कॉलेज से हुई थी उस समय छात्र संघ चुनाव में हमने दुर्ग साइंस कॉलेज में दो सीटों पर विजय प्राप्त किया था और उसके बाद आज तक निरंतर हमने एनएसयूआई युवा काग्रेस और फिर कांग्रेस पार्टी में काम करने का अवसर मिला और आप सभी एनएसयूआई के साथियों को मैं यह आश्वासन देना चाहूंगा कि आप भी आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी की बागडोर अपने हाथों पर लेकर सत्ता से लेकर सरकार तक सभी जगह में एनएसयूआई के साथियों की बड़ी भागीदारी होने वाली है आपको इसके लिए बेहद मेहनत और परिश्रम के साथ जनता के हित में कार्य करने हैं।।
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा की आज मेरे लिए बहुत गौरव का विषय है की कोरिया जिले के एक छोटे एवं मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले एक कार्यकर्ता को एनएसयूआई का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया इसके लिए मैं कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व एवं प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और तमाम मंत्री गण एवं पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का दिल से आभार व्यक्त करता हूं और इस पदभार ग्रहण में उपस्थित हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए एनएसयूआई युवा काग्रेस एवं कांग्रेस पार्टी के तमाम लोगों का मैं हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं आज हमारी छत्तीसगढ़ में सरकार है और आने वाला विधानसभा चुनाव 2023 हमारे लिए एक चुनौती के रूप में है हमें इन 3 वर्षों में कांग्रेस सरकार ने जो जनहित कार्य जनता के लिए किए हैं उसको कॉलेज स्कूल एवं बूथ के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना है यह हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी इसी के साथ आप में सभी को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं।।
मंच पर बैठे मुख्य अतिथि मंत्री रविंद्र चौबे विधायक देवेंद्र यादव, विनय जयसवाल, गुलाब कमरों, खनिज विभाग अध्यक्ष गिरीश देवांगन, महामंत्री रवि घोष, पूर्व अध्यक्ष आकाश शर्मा, मंडल अध्यक्ष सनी अग्रवाल, युवा कांग्रेस मीडिया प्रमुख निखिल दुवेदी, विनोद तिवारी, एनएसयूआई सोसल मीडिया अध्यक्ष आदित्य भगत, पूर्व अध्यक्ष संजीव शुक्ला एवं विपिन मिश्रा आदि मौजूद थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म