कवर्धा जल रहा था तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री दूसरे प्रदेश में चाटुकारिता की रोटी गर्म कर रहे थे : बृजमोहन
HNS24 NEWS October 9, 2021 0 COMMENTSरायपुर! कवर्धा में पूरे प्रदेश ने दुर्भावना पूर्ण ढंग से एकतरफा कार्रवाई के विरोध में भारतीय जनता रायपुर जिला ने बूढ़ा तालाब में एक दिवसीय धरना दिया।
सैकड़ो की संख्या में धरना में बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं ने शासन के प्रश्रय में हिंदू धर्म के अपमान किए जाने के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। कवर्धा में दशको से चलते आ रही एक परंपरा को स्थानीय विधायक और मंत्री के शह देने पर बलपूर्वक रोकने का प्रयास किया गया । भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध करने पर व शांतिपूर्ण मार्च निकालने पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की गई।
इस घटना से आक्रोशित धरने पर बैठे भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा भाजपा के 15 वर्षों के कार्यकाल में कभी धर्म के नाम पर प्रदेश का माहौल खराब नही हुआ। कभी धारा 144 नहीं लगी कर्फ्यू तो दूर की बात है। लेकिन जब यहाँ कवर्धा जल रहा था तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री दूसरे प्रदेश में चाटुकारिता की रोटी गर्म कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पलायन तो भूपेश की पुरानी आदत है। क्योंकि जब नक्सली हमले में जवान शहीद हो रहे थे तब असम में भूपेश बघेल नृत्य कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सनातन हिंदू धर्म, सर्वधर्म समभाव में विश्वास करता है । वह अहिंसात्मक है लेकिन नपुंसक नही। जिस प्रकार छत्तीसगढ़ की भुपेश बघेल और उसकी सरकार एकतरफा दृश्टिकोण से कार्य कर रही है वह प्रदेश की जनता को कभी स्वीकार नही होगा। और भाजपा के कार्यकर्ता इस दोहरी नीति के खिलाफ प्रत्येक मंच का पूरी ताकत से पुरजोर विरोध करेंगे।
पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों को चाटुकारिता में अपनी सीमा नही भूलनी चाहिए। उन्होंने कहा सत्ता तो जनता की गुलाम होती है अपने अहंकार में अधिकारी वर्ग उसे जनता के सिर पर बैठाने की कोशिस न करे ।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कवर्धा की घटना कोई आकस्मिक नहीं है जब से कांग्रेस सरकार आई है वहां एक धर्म विशेष के लोगों को बसा कर, उन्हें राशन कार्ड, आधार कार्ड और आवास दिए जा रहे हैं। प्रशासन अगर निष्पक्ष काम करना चाहता तो पहले ही दिन दोनों पक्षों पर कार्रवाई करके घटना को काबू में किया जा सकता था । परंतु उन्होंने इक धर्म विशेष के लोगों को प्रश्रय दे कर घटना को बड़ा होने दिया।
भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि भुपेश बघेल चंदखुरी में कहते है कि भाजपा के राम अलग है हमारे अलग। उन्होंने उनके वक्तव्य पर कटाक्ष करते हुए कहा जो प्रभु राम की अस्मिता, मर्यादा नही जानता वो राम को सिर्फ राजनीति के लिए ही इस्तेमाल कर सकता है। और इसीलिए उन्होंने आज तक हिंदुत्व के प्रतीक भगवा का अपमान करने वालों के खिलाफ एक एफआईआर तक दर्ज नहीं की है।
धरना को डॉक्टर सलीम राज, राम प्रजापति ,हंसराज विश्वकर्मा,प्रवीण देवड़ा, राजकुमार राठी,सालिक सिंह ठाकुर, स्वप्निल मिश्रा,अनिल सोनकर, गोरेलाल नायक ,पद्मा चन्द्राकर,सचिन मेघानी,ओमप्रकाश साहू, मृत्युंजय दुबे ने भी संबोधित किया।
धरने का संचालन महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर व आभार प्रदर्शन महामंत्री ओंकार बैस ने किया।
धरने में सच्चिदानंद उपासने, सुभाष तिवारी,प्रफुल्ल विश्वकर्मा, अशोक पांडे, ललित जैसिंघ, जिला मंत्री मुरली शर्मा, गोपी साहू, गुंजन प्रजापति,राजीव मिश्रा,खेम सेन, अकबर अली, संजय तिवारी, मृत्युंजय दुबे,ज्ञानचंद चौधरी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोविंद गुप्ता,अर्पित सूर्यवंशी ,तुषार चोपड़ा,ज्ञानचंद चौधरी, दीना डोंगरे , मीडिया प्रभारी राहुल राय, संजू नारायण सिंह,मडल अध्यक्ष महेश शर्मा, मुकेश पंजवानी, भूपेंद्र ठाकुर, प्रीतम ठाकुर, बी.निवास राव,होरीलाल देवांगन, जितेंद्र धुरंधर, मोर्चा पदाधिकारीगण जसपाल सिंग रंधावा, तोषण साहू, गज्जू साहू, पुष्पेन्द्र उपाध्याय, राजेश गुप्ता,भूपेंद्र डागा,तरल सोलंकी, व भाजपा मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म