November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल के बयान पर कहा कि देश में अब जिन कांग्रेसियों को कहीं कोई नहीं पूछता, वह छत्तीसगढ़ चले आते हैं, सीएम की चाटुकारिता में कुछ भी ऊल-जुलूल बोल कर चले जाते हैं। ऐसी ऐसी आधारहीन टिप्प्णियां होती हैं इनकी जिसका जवाब भी देना मुनासिब नहीं।

संजय श्रीवास्तव ने कहा कि गोहिल जब केंद्र पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे थे, तब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के ही विधायक यहां के मंत्री पर तबादला और पोस्टिंग उद्योग चलाने का आरोप लगा रहे और मंत्री ने लगभग उन आरोपों को स्वीकार भी कर लिया है। ऐसे में अपने गिरेबान में झांकने, लज्जित होने के बदले कोई कांग्रेसी ही दूसरे पर सवाल उठा सकता है। किसी में अगर थोड़ी भी नैतिकता होगी तो इस तरह बात नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे ही बेजा आरोप लगा कर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अनेक बार माफ़ी मांग चुके हैं, फिर विशुद्ध बेशर्मी से ऐसे आरोप लगाने पहुंच जाते हैं कांग्रेसी, तो क्या किया जा सकता है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि शक्ति सिंह को याद दिलाना पड़ा है कि ये भी वकील हैं, शायद ऐसी चाटुकारिता कर वे भी वकील तुलसी की तरह अगली बार छत्तीसगढ़ से राजसभा का जुगाड़ भिड़ाने की जुगत में होंगे, अन्यथा कोई ऐसा आधारहीन आरोप नहीं लगाता।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT