November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर 01/10/2021 भाजपा के प्रदेश स्तरीय से लेकर राष्ट्रीय स्तरीय तक के नेताओं के मानसिक स्थिति खराब हो गई है छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता वंदना राजपूत ने कहा कि भाजपा के नेताओं को पशुपालकों एवं गोबर से इतना चिढ़ क्यों ?

वंदना राजपूत ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ने गोबर ख़रीदी की शुरुवात कर गोबर को ग्रामीण विकास एवं आर्थिक मॉडल का एक बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा बना दिया है। इससे पहले पशुपालक गोबर का उपयोग कंडे बनाने करते थे जिससे मामूली आय ही हो पाती थी। मगर अब सरकार की गोधन न्याय योजना से पशुपालकों और किसानों की अतिरिक्त आय हो रही है। इस योजना के जरिये अब पशुपालकों की आर्थिक स्थिति बेहतर होती जा रही है तो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के पेट में अपच हो रहा है।

वंदना राजपूत ने कहा कि गोधन न्याय योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है तो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को पीड़ा हो रही है जो 15 साल शासन में रहे दूरदर्शिता के कमी के कारण ये सोच भी नहीं पाये थे अौेर कांग्रेस सरकार ने कर दिखाया .

दंतेवाड़ा के टेकनार में स्व-सहायता समूह की दीदियों ने गोबर का उपयोग करते हुए इको फ्रेंडली दीये और गणेश मूर्तियां बनाई थीं और इन्हें बाज़ार में बेच कर उन्हें अतिरिक्त आय भी कमा रही है.

सूरजपुर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं , “हर दिन 20 कुंतल गोबर ख़रीदा जा रहा है जिसे खाद बनाने में उपयोग किया जाता है। नियमित रूप से 15 दिन में पशुपालकों को भुगतान भी हो जाता है जिससे पशुपालकों को लाभ हो रहा है।” मोपका गोबर खरीदी केंद्र, बिलासपुर “स्वयं सहायता समूह द्वारा गोबर से खाद गमलों एवं दिये का निर्माण कर रहे है. अब तो बहुत जल्द गौठानों में गोबर से बिजली बनाने का काम भी शुरू होने वाला है. कांग्रेस सरकार का यही मनशा रही है कि कांग्रेस सरकार के हर एक योजना हर एक पंक्ति के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचे ।

वंदना राजपूत ने कहा कि पहले गांव में महिलाओं के पास आय का कोई साधन नहीं रहता था लेकिन गोधन न्याय योजना से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है तो भाजपा के नेताओं को खटक रहा है इसलिये प्रदेश के माहौल को दूषित करने में लगे हुए हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT