सुलभ शौचालयों में सार्वजनिक शौचालय सफाई जनभागीदारी …अमृत उत्सव के तहत आयोजीत
HNS24 NEWS September 30, 2021 0 COMMENTSरायपुर – आज आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन के तहत नगर पालिक निगम रायपुर के स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा केन्द्र सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के दिशा – निर्देशों के अनुसार नगर निगम के जोन 8 के जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव मोहबा बाजार के उपस्थिति में मोहबा बाजार जोन क्षेत्र का का सुलभ शौचालयों में सार्वजनिक शौचालय सफाई जनभागीदारी अमृत उत्सव के तहत आयोजन रखे गये.
बता दें कि राजधानी के समस्त 10 जोनों के 10 सुलभ शौचालयों में सार्वजनिक शौचालय सफाई जनभागीदारी अमृत उत्सव के तहत आयोजन रखे गये. इसमें सुलभ शौचालयों की विशेष सफाई अभियानपूर्वक करवाई गयी. शौचालय के केयरटेकर को उनके मोबाइल पर फीडबैक एप्प डाउनलोड करवाया गया.सुलभ शौचालय में आने वाले नागरिकों का शौचालय की सफाई व्यवस्था पर स्थल पर फीडबैक लिया गया. सुलभ शौचालयों एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में सुलभ शौचालय की स्वच्छता एवं खुले में शौच नहीं करने का आव्हान करते हुए महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं ने सुलभ शौचालय सफाई जनजागरण रैली सभी 10 जोनों में सम्बंधित वार्ड पार्षदगणों की अगुवाई में निकाली एवं आमजनों को सुलभ शौचालय की सफाई एवं खुले में शौच नहीं करने एवं अपने घर पर पक्का शौचालय बनाने, सुलभ शौचालय का जीवन में स्वस्थ परिवेश प्राप्त करने सदुपयोग करते हुए उसकी सफाई एवं रखरखाव में सहभागिता दर्ज करवाने का आव्हान किया गया. नगर निगम जोन 5 के डॉक्टर खूबचंद बघेल वार्ड नम्बर 68 में आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव ने निगम अपर आयुक्त सुनील कुमार चंद्रवंशी, जोन कमिश्नर चन्दन शर्मा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी भूषण ठाकुर एवं सम्बंधित अधिकारियों की उपस्थिति में सम्मिलित होकर सार्वजनिक शौचालय सफाई जनभागीदारी अमृत उत्सव में शौचालय में पहुंचे लोगों से शौचालय की सफाई को लेकर स्वयं फीडबैक लिया एवं केयर टेकर को स्वच्छता एवं रखरखाव अच्छी तरह करने कहा. इसी प्रकार नगर निगम जोन क्रमांक 1 के भनपुरी खमतराई थाना के पास स्थित सुलभ शौचालय में आजादी का अमृत महोत्सव आयोजन के अंतर्गत विशेष सफाई अभियानपूर्वक करवाकर केअर टेकर को मोबाइल पर फीडबैक एप्प डाउनलोड कराया गया. कार्यक्रम में यतियतनलाल वार्ड नम्बर 4 की पार्षद टेसू नंदकिशोर साहू की अगुवाई एवं जोन क्रमांक 1 की जोन कमिश्नर कृष्णा खटीक , जोन स्वास्थ्य अधिकारी उमेश नामदेव, सुलभ इंटरनेशनल के जोन प्रभारी प्रतिनिधि अधिकारी की उपस्थिति में समस्त नागरिकों से सुलभ शौचालय का पूर्ण सदुपयोग कर उसे स्वच्छ रखकर उसका अच्छा रखरखाव करने,खुले में शौच करने नही जाने एवं अपने घर पर पक्का शौचालय बनवाने को लेकर जागरूक किया गया. इस हेतु सुलभ शौचालय एवं आसपास के क्षेत्र में जनजागरूकता रैली महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निकाली गयी.इसी तरह सभी 10 जोनों के कुल दस सुलभ शौचालयों में सार्वजनिक शौचालय सफाई जनभागीदारी अमृत महोत्सव का आयोजन वार्ड पार्षदगणों के नेतृत्व एवं जोन कमिश्नरों, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों, जोन स्वच्छता निरीक्षकों, महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं की उपस्थिति में रखा जाकर लोगों को शौचालय की सफाई, खुले में शौच नहीं करने को लेकर आमजनों को जागरूक बनाया गया एवं शौचालय की सफाई पर फीडबैक एप्प मोबाइल में सुलभ शौचालय के केयर टेकर को डाउनलोड करवाकर नागरिकों से फीडबैक सुलभ शौचालयों की सफाई पर लिया गया.
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म