November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी सांसद सुनील सोनी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ पर कर्ज़ लादकर हर व्यक्ति को कर्ज़दार बना रही प्रदेश सरकार उपलब्धियों और विकास के नाम पर लगातार झूठ परोस रही है। सांसद सुनील सोनी ने बुधवार को बेमेतरा नवागढ़ के रनबोड़ में प्राथमिक शाला के जर्जर भवन की छत का प्लास्टर गिरने से छह बच्चियों के घायल होने और रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ज़िला चिकित्सालय) भवन की छत का कांक्रीट प्लास्टर टूटकर गिरने से मरीज समेत चार लोगों को घायल हो जाने की घटनाओं का ज़िक्र करते हुए प्रदेश सरकार के नाकारापन पर जमकर हमला बोला।

सांसद सुनील सोनी ने कहा कि अपने पूरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री बघेल, उनके मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के लोग ओछे राजनीतिक हथकंडों और मिथ्या प्रलाप में ही मशगूल रहे और प्रदेश में विकास और सुविधाओं के नाम पर एक ईंट रखना तो दूर भाजपा शासन काल में निर्मित शासकीय भवन व सड़कों का मरम्मत तक नहीं करा पा रहे हैं बल्कि प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मौज़ूदा केंद्र सरकार के कार्यकाल की योजनाओं पर अपने नाम का लेबल लगाकर यह प्रदेश सरकार लोगों को भ्रमित करके श्रेय लेने की हास्यास्पद कोशिशों में लगी है। सांसद सुनील सोनी ने कहा कि नवागढ़ ब्लॉक के प्राथमिक शाला भवन की दुर्घटना हो या फिर रायगढ़ के ज़िला अस्पताल की छत टूटकर गिरने का मामला हो, दोनों ही घटनाएँ प्रदेश सरकार के नाकामी की ग़वाही दे रही हैं। कर्ज़ पर कर्ज़ लेकर प्रदेश को कर्ज के दलदल में धकेलने पर आमादा प्रदेश सरकार ने हर छत्तीसगढ़वासी को लगभग 45 हज़ार रुपए का कर्ज़दार बना दिया है और हालात ये हैं कि ख़ुद मुख्यमंत्री के अपने गृह ज़िले में सड़क पर ज़गह-ज़गह गड्ढे होने के कारण रोज़ दुर्घटनाएँ हो रही हैं और इसके विरोध में बुधवार को ही महिलाओं ने भिलाई में सड़क पर भरे पानी में कैटवॉक करके अपना आक्रोश जता कर पूछा कि आखिर वो कर्ज का पैसा जा कहां रहा है। सांसद सुनील सोनी ने कहा कि प्रदेश के दीग़र शहरों-नगरों और गाँवों, खासकर आदिवासी बहुल इलाक़ों की सड़कें इतनी खस्ता-हाल हैं कि इसके कारण लोगों को समय पर चिकित्सा सुविधा तक के लिए मोहताज होकर अपनी जान गवाँनी पड़ रही है।

सांसद सुनील सोनी ने कहा कि प्रदेश को विकास के सपने दिखाकर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने आज छत्तीसगढ़ को विनाश और पिछड़ेपन के लिए अभिशप्त बना दिया है और इसके बावज़ूद प्रदेश सरकार को अपनी झूठी उपलब्धियों का ढिंढोरा पीटते ज़रा भी शर्म महसूस नहीं हो रही है। सांसद सुनील सोनी ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने ‘खानदानी-शहज़ादे’ के सामने अपनी झूठी उपलब्धियाँ परोसने के लिए बेताब हो रही है, पर प्रदेश सरकार बताए कि वह राहुल गांधी को प्रदेश के कौन-कौन-से विकास की सूचियाँ पेश करेगी ? अगर प्रदेश सरकार को अपने कार्यकाल की कड़वी सच्चाइयों और मिथ्याचार को स्वीकार करने करने का दमखम न हो तो भाजपा प्रदेश के उन स्थानों की सूचियाँ राहुल गांधी को सीधे भेंट करने को तैयार है, जो प्रदेश सरकार के झूठ का भण्डाफोड़ कर देगी। सांसद सुनील सोनी ने कहा कि कुर्सी के घमासान के बीच कांग्रेस का कमजोर नेतृत्व छत्तीसगढ़ का दौरा नही करने वाली अगर ऐसा होता है तो प्रदेश भाजपा प्रदेश सरकार के उन तमाम काले कारनामों की सूची सीधे राहुल गांधी को भेजेगी, जो प्रदेश में बढ़ते अपराध, बलात्कार, हत्याओं, के साथ-साथ प्रदेश के बुनियादी विकास और सुविधाओं के मोर्चे पर प्रदेश सरकार की विफलताओं की ग़वाही देने के लिए पर्याप्त होगी। सांसद सुनील सोनी ने चुनौती दी कि अगर प्रदेश सरकार में ज़रा भी नैतिक साहस है तो वह राहुल गांधी को सच का सामना कराए।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT