सुनील सोनी कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाकर रमन सरकार के दौरान हुये गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यों के जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते
HNS24 NEWS September 23, 2021 0 COMMENTSरायपुर/23 सितंबर 2021। भाजपा सांसद सुनील सोनी के आरोपों को निराधार एवं तथ्यहीन निरूपित करते हुये प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि सांसद सुनील सोनी कांग्रेस सरकार पर झूठे आरोप लगाकर रमन सरकार के कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के चलते 15 साल में प्रदेश भर में हुये घटिया एवं गुणवत्ताहीन निर्माण के जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। रमन सरकार के दौरान पूल-पुलिया, सड़क, स्कूल, कॉलेज की बिल्डिंगे, डेम, बांध के जितने भी निर्माण हुये भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी। भाजपा एक ओर कांग्रेस सरकार पर एक ईंट भी नहीं रखने का आरोप लगाती है। वहीं दूसरी ओर रमन भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुये घटिया निर्माण कार्यों का दोष कांग्रेस सरकार पर मढ़ रही है। बेमेतरा नवागढ़ के रनबोड़ में प्राथमिक शाला का निर्माण भाजपा शासन में हुआ। रमन सिंह के कार्यकाल में हुये घटिया और गुणवत्ताविहीन निर्माण का दोषी भाजपा सांसद सुनील सोनी द्वारा कांग्रेस सरकार को ठहराना उचित नहीं है। भाजपा की रमन सिंह सरकार के कार्यकाल में हुये व्यापक भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के कारण ही पूरे प्रदेश में घटिया निर्माण कार्य हुये है। भाजपा के भ्रष्टाचार में हुये घटिया निर्माण कार्य को कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराना पूरी तरह से गलत एवं औचित्यहीन है। भाजपा शासन काल में रायुपर में एक्सप्रेस-वे निर्माण में भ्रष्टाचार एवं गुणवत्ता की शिकायतें लगातार सार्वजनिक होती रही हैं। एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन के पहले ही गुणवत्ताहीन एवं घटिया निर्माण कार्य की पोल खुल गई। सड़कें धसकने लगे, ब्रिज क्रेक होने लगे। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार रमन सरकार के घटिया निर्माण को दुरूस्त करवा रही है। एक्सप्रेस-वे का सुधार कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म