भगवान गणेश का अपमान करने वाले ज़ोन कमिश्नर को तत्काल निलंबित करे महापौर – राठी
HNS24 NEWS September 22, 2021 0 COMMENTSरायपुर,21 सितंबर 2021।भारत रक्षा मंच के प्रदेश संयोजक राजकुमार राठी,प्रदेश महामंत्री शिबू शुक्ला, प्रदेश संगठन मंत्री मंजुल मयंक श्रीवास्तव, माना मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह ठाकुर ने महापौर नगर निगम रायपुर को ज्ञापन सौंपकर जोन क्र.1 के कमिश्नर को निलंबित करने की मांग को लेकर कहा कि नगर निगम के आह्वान पर पर्यावरण प्रदूषण को रोकने की पहल पर शहर के नागरिकों द्वारा 11 दिन घर मे स्थापित एवं पूजा किए गए भगवान गणेश की मूर्ति को इस विश्वास के साथ नगर निगम को सौंपा था कि मूर्ति को ससम्मान विसर्जित किया जाएगा परन्तु मूर्ति को कचरा गाड़ी में ले जाकर जिस प्रकार से फेंका गया जिससे पूरे शहर के नागरिकों की धार्मिक भावना आहत हुई है जिसके लिए जोन क्र.1 के ज़ोन कमिश्नर एवं उनकी पूरी टीम उत्तरदायी है।
राठी ने बताया कि इस संदर्भ में महापौर एजाज़ ढेबर से मांग की गई कि 24 घँटे के भीतर जोन कमिश्नर एवं उनकी पूरी टीम को निलंबित करे जिस पर महापौर ढेबर ने सहमति व्यक्त की। राठी ने चेतावनी दी है कि यदि 24 घँटे के भीतर महापौर जोन कमिश्नर को निलंबित नही करते है तो भारत रक्षा मंच सड़क की लड़ाई लड़ने एवं धरना-प्रदर्शन हेतु बाध्य होगा जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी महापौर रायपुर की होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से अनूप मसंद, प्रेम टंडन, अखिल चटर्जी, सीपी तम्बोली, वामन गोरे, नरेश पिल्ले, विलास प्रधान,शेखर वर्मा, संतोष गुप्ता, उदय बराडे,सुषमा निर्मलकर,अमित चौधरी, अक्षत शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल