/ईरानी डेरा सड्डू विधानसभा के 200 से भी अधिक मकानो व बी.एस.यू.पी. कालोनी टिकरापारा के 480 मकानो में चेकिंग की गयी
HNS24 NEWS September 21, 2021 0 COMMENTSरायपुर – रायपुर पुलिस एक्शन मोड में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा अपराधों की रोकथाम, शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर दिनांक 20.09.21 को शहर के आउटर क्षेत्र में स्थित बी.एस.यू.पी. कालोनी एवं बस्तियों सहित झुग्गी झोपड़ी में अनावश्यक रूप से अड्डेबाजी/गुटबाजी करने वालों, बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों, वारंटियों सहित असमाजिक तत्वों की चेकिंग एवं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। जिसके तारतम्य में नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा, नगर पुलिस अधीक्षक उरला एवं थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस बल द्वारा बी.एस.यू.पी. कालोनी/ईरानी डेरा सड्डू विधानसभा के 200 से भी अधिक मकानो व बी.एस.यू.पी. कालोनी टिकरापारा के 480 मकानो में चेकिंग की गयी इसके अलावा थाना खमतराई क्षेत्र मंे स्थित बस्तियों/झुग्गी झोपड़ी की भी चेकिंग की गई। चेकिंग कार्यवाही के दौरान निवासरत व्यक्तियों का सत्यापन, बाहर से आए बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करने के साथ ही अड्डेबाजी/गुटबाजी करने वालों, गुण्डा/निगरानी बदमाशों, वारंटियों, अपराधिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों सहित धारदार हथियार रखकर घुमने वालों की चेकिंग कर पूछताछ की गई। चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ हेतु थाना भी लाया गया है ।