छत्तीसगढ़ : धमतरी जिले के मगरलोड थाना से 10 राउंड गोली के साथ सरकारी पिस्टल गायब हो जाने से हड़कंप मच गया है। इस मामले में पुलिस ने हवलदार के खिलाफ धारा 409 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक बालाजी राव के प्रभार लेने के बाद उन्हें जानकारी मिली कि मगरलोड थाने से 10 राउंड गोली समेत सरकारी पिस्टल गायब हैै। इस मामले में उन्होंने तत्कालीन एसपी रजनेश सिंह से चर्चा की। सही जानकारी नहीं मिलने के बाद उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस महानिरीक्षक को दी। आईजी के निर्देश पर राजपत्रित अधिकारियों की टीम गठित की गई, जिसमें डीएसपी पंकज पटेल, पीएस महिलाने शामिल थे ।जांच में बात सामने आई कि पिस्टल और गोली गायब है। इस संबंध में माल मुंशीदार रहे हवलदार तुलसीराम यादव के खिलाफ धारा 409 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इसके अलावा दो हवलदारों के खिलाफ विभागीय जांच एवं कार्रवाई की जा रही है। जांच में हवलदार तुलसीराम ने जवाब दिया है कि उन्हें जानकारी दी गई थी कि पिस्टल एवं 10 राउंड की गोली करेली चौकी में है। उन्होंने प्रभार संभाला तब बिना चेकिंग किये रजिस्टर में 6 पिस्टल होने की जानकारी का उल्लेख किया। इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने बताया कि उन्हें कार्यभार संभालने के बाद जानकारी मिली थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए जांच करवाई गई। हवलदार के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध हुआ है और दो के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चल रही है। मामला यह जनवरी 2018 का है तब से पिस्टल नहीं है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल