November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर, 17 सितम्बर 2021/ प्रदेश में चालू खरीफ 2021 में 5300 करोड़ के ऋण वितरण का लक्ष्य रखा गया है। 15 सितम्बर की स्थिति में 12 लाख 21 हजार किसानों को 4547.31 करोड़ रूपए का ऋण वितरण किया जा चुका है, जो कि लक्ष्य का 85 प्रतिशत है। अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चन्द्राकर की अध्यक्षता में आयोजित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की बैठक में यह जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी गई। बैठक में प्रदेश के किसानों को सहकारिता के माध्यम से अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण एवं कृषि आदान सामग्रियों के भंडारण तथा वितरण की समीक्षा की गई। बैठक का आयोजन अपेक्स बैंक मुख्यालय में किया गया।

अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप सहकारिता के माध्यम से सभी किसानों को कृषिगत योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंकों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुए राज्य शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि का किसानों के खातों में अंतरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में 2058 सहकारी समितियों के माध्यम से रासायनिक खाद एवं प्रमाणित बीज का भंडारण एवं वितरण किया गया है। प्रदेश में चालू खरीफ फसल हेतु सहकारिता क्षेत्र के लिए राज्य शासन द्वारा रासायनिक उर्वरक का लक्ष्य 7.25 लाख टन निर्धारित किया गया है, जिसके विरूद्व कुल 7.05 लाख टन भंडारण किया गया। जिसमें से 6.52 लाख टन खाद का वितरण किसानों को किया जा चुका है। राज्य में अभी सहकारी समितियों के गोदाम में 54 हजार 754 टन रासायनिक खाद स्टाक उपलब्ध है। प्रदेश में खादवार स्थिति की समीक्षा में बताया गया कि यूरिया 2 लाख 97 हजार 412 टन, डीएपी 1 लाख 90 हजार 326 टन, इफको 43 हजार 135 टन, पोटाश 49 हजार 381 टन एवं सुपरफास्फेट 72 हजार 292 टन का वितरण किसानों को किया जा चुका है। राज्य में सहकारी समितियों में कुल 5 लाख 36 हजार 568 क्ंिवटल विभिन्न फसलों के प्रमाणित बीज का भी भंडारण बीज निगम द्वारा किया गया है, जिसके विरूद्व किसानों को 4 लाख 80 हजार 549 क्ंिवटल बीज का वितरण किया गया है।
बैठक में अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक  के.एन.कान्डे, ओएसडी  अविनाश श्रीवास्तव, ओएसडी  अनूप अग्रवाल एवं अन्य अधिकारी उपस्थिति थे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT