November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

बलौदाबाजार : विधायक एवं प्रशासन के झगड़े मे आम जनता परेशान है। कल बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा ने शनिवार दोपहर के थाना सिटी कोतवाली के एकमात्र मुख्यमार्ग पर 3 घंटे से भी ज्यादा समय तक बाधित कर दिया, विधायक एवं उनके समर्थकों ने बीच सड़क पर गाड़ियों को आड़ा खड़ा कर सड़क पर नारे लगाते हुए बैठ गये,जिला मुख्यालय मे एकलौता मुख्य मार्ग होने के कारण बड़ी संख्या मे आम आदमी एवं मरीजों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा, नगर का एकमात्र निजी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सामने ये पूरा घटनाक्रम 3 घंटे से भी ज्यादा समय तक चला जिसके कारण बडी संख्या मे मरीज एवं मरीजों के परिजन परेशान होते हुए दिखे मिली। जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली ने 11 अगस्त 21 को ग्राम रवान अर्जुनी क्षेत्र मे जुआ के बड़े खेल की सूचना मिलने पर छापा मार कार्यवाही की थी जिसमे 7 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया था, 10 मोटरसाइकिल जप्त हुई एवं 38 हजार नगद रुपया पकड़ा गया था, जिसमे से कुछ जुआरियों भागने मे सफल हो गए थे, जुआरियों ने अपने लिखित बयान मे हरिशंकर पांडे का भी नाम दर्ज किया हैं, थाना सिटी कोतवाली ने जुए के इसी केस मे शुक्रवार को बयान दर्ज करने हरिशंकर पांडे को थाने बुला कर पूछताछ कर रही थी।

बताया जा रहा हैं कि आरोपित हरिशंकर पांडे विधायक प्रमोद शर्मा के खास कार्यकर्ता हैं, जिसके विरुद्ध पुलिस कार्यवाही को रोकने विधायक प्रमोद शर्मा अपने समर्थकों के साथ थाने पहुँच गए और जबर्दस्ती आरोपित को अपने साथ ले जाने कर प्रयास करने लगे,,, थाना प्रभारी निरीक्षक महेश ध्रुव ने थाने के अंदर विधायक की हरकत का प्रतिरोध किया जिसके कारण विधायक प्रमोद शर्मा अपने समर्थकों के साथ थाने का घेराव कर दिए, जिला मुख्यालय के इकलौते मुख्यमार्ग पर 3 घंटे से भी ज्यादा समय तक चक्का जाम कर दिए, विधायक ने पुलिस प्रशासन पर दवाब बनाते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक महेश ध्रुव को तत्काल निलंबित करने की माँग की हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT