तीजा पोरा में महिला स्व सहायता समूहों के बहनों का कर्ज माफी की घोषणा पर रायपुर जिला पंचायत की पूर्व सदस्य संतोषी बंजारे ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के प्रति,जताया आभार
HNS24 NEWS September 8, 2021 0 COMMENTSरायपुर जिला पंचायत की पूर्व सदस्य एवम जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण अनुसूचित जाति विभाग की पूर्व जिला अध्यक्ष संतोषी पप्पू बंजारे ने महिला स्व सहायता समूह के कर्ज माफी पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के प्रति,धन्यवाद एवम आभार ब्यक्त करते हुए कहा की मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने सभी महिला स्व-सहायता समूहों के कालातीत ऋणों को माफ करने की घोषणा से महिला बहनों को तीज के अवसर पर तोहफ़ा दिया है जिसकी जितनी भी प्रसंशा किया जाय कम है महिला समूह की बहने, कर्ज माफी से वे पुनः ऋण लेकर नवीन आर्थिक गतिविधियां आरम्भ कर सकेंगी। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही महिला समूहों को प्रति वर्ष दिए जाने वाले ऋण के बजट में भी 5 गुना वृद्धि की घोषणा की है,जो काबिले तारीफ है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य संतोषी बंजारे ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार ने महिला स्व सहायता समूहो का 12.77 करोड़ रूपए का ऋण माफ किया है, तीजा-पोरा के अवसर पर की गई इस घोषणा से सरगुजा से लेकर बस्तर तक सक्रिय हजारों महिला स्व-सहायता समूहों को फायदा होगा. इससे न केवल उन्हें आर्थिक बोझ से मुक्ति मिलेगी, बल्कि समूह के काम को भी आगे बढ़ाने में सफल होंगी।सीएम भुपेश बघेल के नेतृत्व में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन का रास्ता तैयार होगा जो प्रसंशनीय है। श्रीमती बंजारे ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ की जनता का अभिवाहक की तरह पोषण एवम देखभाल कर रहे है चाहे किसानों की कर्जमाफी हो,चाहे 2500 रुपये में धान खरीदी हो,चाहे महिला समूहों के माध्यम से गोबर खरीदी हो चाहे आदिवासियों के जमीन लौटाने की बात हो चाहे 4000 रुपये में प्रति मानक बोरा तेंदूपत्ता खरीदी की बात हो अब महिला स्व सहायता समूहों के कर्ज माफी की बात हो, ऐसे अनेको योजना छत्तीसगढ़ की भुपेश सरकार ने चलाई है जो अपने आप में कीर्तिमान स्थापित हुआ है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म