कोरिया : थाना-कोटाडोल ,जिला-कोरिया पुलिस द्वारा ड्रग्स एवं नारकोटिक्स के विरुद्ध प्रारंभ किऐ गऐ “निजात” अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी राकेश कुर्रे मनेंद्रगढ़ के निर्देशन में निरन्तर सख्त कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में निम्न कार्यवाही थाना कोटाडोल के द्वारा की गई है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोटाडोल तेजनाथ सिंह नायब तहसीलदार श्रीकांत पांडेय कार्यपालिक दंडाधिकारी कोटाडोल एवं उपनिरीक्षक शिव कुमार कंवर,आरक्षक सियाराम साहु,शाहिद परवेज,विकास कश्यप,जितेंद्र राजवाड़े,अमल नेताम,विष्णु यादव,रामदेव एवं कोटाडोल तहसीलदार श्रीकांत पांडेय का अथक सराहनीय कार्य व प्रयास रहा.।
(1) दिनांक 04/09/2021 को ग्राम कमर्जी बहेरा में प्राप्त मुखबिर की सुचना पर अंर्तराज्यीय गांजा तस्कर पिंटू उर्फ़ अमीर सिंह के पास से मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 340 ग्राम जो कि आरोपी के द्वारा खुद के पास बिक्री हेतु रखा गया था।कीमती 6000 रुपये,जिसे जप्त कर अपराध क्रमांक 54/2021 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत विवेचना में लिया गया,एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
(2) दिनांक 04/09/2031 को ग्राम कमर्जी बहेरा में अंर्तराज्यीय शराब तस्कर पिंटु उर्फ़ अमीर सिंह के पास से किराना दुकान में अवैध देशी प्लेन मध्यप्रदेश की मार्का लगी शराब 23 पाव एवं महुआ शराब 06 लीटर 140 मिली. आरोपी के द्वारा खुद के दुकान में बिक्री हेतु रखा हुआ था.।कीमती 1910 रुपये आरोपी के पास से जप्ती की गई,जिसे जप्त कर अपराध क्रमांक 55/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत विवेचना में लिया गया,एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया.।
(3) दिनांक 04/09/2021 को मुखबिर से प्राप्त सुचना के आधार पर अंर्तराज्यीय गांजा तस्कर कमलेश तिवारी उर्फ़ लालु निवासी बिछियाटोला थाना केल्हारी निवासी को ग्राम कमर्जी में मोटरसाइकिल क्रमांक MP65M-4031 एवं एक किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 7500 रुपये जुमला कुल कीमत 37500 रुपये,गांजा जप्त किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिस पर अपराध क्रमांक 56/2021 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत विवेचना में लिया गया*.।
एनडीपीएस एक्ट एवं आबकारी एक्ट में निहित वैधानिक प्रावधानों का पालन करते हुए आरोपियों का कृत्य धारा 20(A) एनडीपीएस एक्ट एवं 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत में दण्डनीय अपराध पाऐ जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध पश्चात विवेचना में लिया गया एवं न्यायिक रिमांड पर न्यायालय जनकपुर भेजा गया है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल