क्षेत्रीय कैंसर संस्थान में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत कुकिंग एवं ड्राइंग कॉम्पीटिशन का आयोजन
HNS24 NEWS September 5, 2021 0 COMMENTSरायपुर. 04 सितंबर 2021को पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय- डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित क्षेत्रीय कैंसर संस्थान में शनिवार को राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत कैंसर पीड़ित नन्हें बच्चों की माताओं के लिए कुकिंग कॉम्पीटिशन तथा कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए ड्रांइग कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया। यह आयोजन क्षेत्रीय कैंसर संस्थान तथा न्यूट्रिशन के क्षेत्र में कार्य करने वाली एनजीओ कडल्स फाउंडेशन के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई थी। सभी विजेताओं को क्षेत्रीय कैंसर संस्थान के संचालक एवं विभागाध्यक्ष कैंसर रोग विभाग डॉ. विवेक चौधरी, डॉ. प्रदीप चंद्राकर एवं डॉ. मंजूला बेक के द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों एवं उनकी माताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुकिंग कॉम्पीटिशिन की थीम कुपोषण छोड़ पोषण की ओर, थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर थी जिसमें सुनीता साहू प्रथम, वंदना वर्मा द्वितीय, प्रीति राजपूत तृतीय स्थान पर रहीं। कडल्स फाउंडेशन एनजीओ की डायटिशियन सुषमा यादव ने बताया कि कैंसर पीड़ित बच्चों को फाउंडेशन की ओर से प्रत्येक महीने पोषक तत्व से भरपूर आहार प्रदान किया जाता है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म