विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से सौजन्य मुलाकात को निवास पहुंचे बॉलीवुड कलाकार कृष्णा अभिषेक एवं पत्नि कश्मीरा शाह
HNS24 NEWS September 5, 2021 0 COMMENTSरायपुर 04 सितंबर 2021/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से उनके निवास शंकर नगर स्थित स्पीकर हॉउस में बॉलीवुड कलाकार हास्य टीवी चैनल शो कपिल शर्मा जैसे मनोरंजक सीरियल के प्रमुख पात्र कृष्णा अभिषेक अपनी पत्नी कश्मीरा शाह के साथ सौजन्य भेंट के लिए पहुंचे। कृष्णा अभिषेक इन दिनों छत्तीसगढ़ में शूटिंग को लेकर आए हुए है ।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने भेंट के दौरान कृष्णा एवं उनकी पत्नि कश्मीरा शाह को छत्तीसगढ़ी व्यंजन स्वल्पाहार कराया। इस दौरान चर्चाओं में कृष्णा ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में है, उन्होंने इस बात का बेहद आश्चर्य किया कि उन्हें शूटिंग के दौरान प्रदेश में किसी प्रकार की कठिनाई और परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा जबकि अमूमन ऐसा होता नहीं है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने कहा, छत्तीसगढ़ के लोग सरल सहज, सीधे-साधे लोग हैं। अतिथि देवो भव: की परंपराओं का निर्वहन करते हैं।
विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने छत्तीसगढ़ की विशेषताओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम का ननिहाल है, माता कौशल्या की नगरी है, वनवास के 14 वर्षो में 12 वर्ष, भगवान श्री राम ने छत्तीसगढ़ की धरती पर गुजारे है, जिसके जीवंत प्रमाण है। बॉलीवुड जहां से आप आते हैं, आप हमारी संस्कृति, हमारी मान्यताए – परंपराए, हमारी मिट्टी, हमारी विरासत एवं प्रभु श्री राम जी के राम वन पथ गमन पर भी स्टोरी पर विचार करें ताकि समूचा राष्ट्र इससे अवगत हो सके।
इस दौरान कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने वर्तमान हालात पर चर्चा करते हुए कोरोना संकट और बॉलीवुड पर उसके प्रभाव पर चर्चाएं की। विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत, कोरबा संसद ज्योत्स्ना महंत ने प्रतीक चिन्ह स्वरूप गांधी जी की मूर्ति भेंट की।
कृष्णा अभिषेक से मुलाकात के दौरान पुत्री सुप्रिया महंत, पुत्र सूरज महंत, अमित पांडे, घनश्याम तिवारी, पुष्पेंद्र सिंह, अभय श्रीवास्तव, बंटी धंजल उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल