November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर : दिनांक 03/09/21, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में कैंसर जैसे बीमारिबका ईलाज हुआ आसान, इस बीमारी से लोगों को अब डरने की जरूरत नहीं है।

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल की कैंसर केयर यूनिट के डॉ रवि जायसवाल ( कंसलटेंट मेडिकल ऑनकोलाजी) ने बताया कि  हम कैंसर से जितने डरेंगे, उतनी जि़न्दगी की उम्मीद खोते जायेंगे और यदि हौसला जुटाएंगे तो निश्चित तौर पर इस खतरनाक बीमारी को भी हरा पाएंगे। कैंसर के निदान एवं इलाज की सम्पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध हैं।

विश्वस्तरीय तकनीक के उपयोग द्वारा यहां सभी प्रकार के कैंसर का उपचार एवं ऑपरेशन सुरक्षित रूप से संभव है। समस्त प्रकार की अत्याधुनिक चिकित्सा पद्धति जैसे कीमोथेरेपी, इम्युनोथेरेपी, टार्गेटेड थेरेपी, (कैंसर की पहली स्टेज पर इम्युनिटी बढ़ाने वाला इलाज), कीमोथेरेपी पोर्ट, इन्फ्युजऩ पंप आदि सभी का प्रयोग किया जाता है।

कैंसर इलाज की पद्धतियों में सर्जरी बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है, यह बड़ी सावधानी एवं सुरक्षापूर्ण तरीके से की जानी चाहिए। सभी प्रकार की कैंसर सर्जरी जैसे कोलन –रेक्टम कैंसर, ब्रैस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, जी.आई. कैंसर सर्जरी आदि सभी पूर्ण सुरक्षित तरीके से परफॉर्म की जाती है। ब्लड कैंसर (ल्यूकेमिया/लिंफोमा), बच्चों में कैंसर, गले व मुंह का कैंसर एवं फेफड़ों का कैंसर, सभी प्रकार के कैंसर का इलाज यहाँ पर संभव है।

कैंसर विभाग के हेड डॉ. रवि जायसवाल बताते हैं कि कैंसर एक पूर्ण रूप से क्योर की जाने वाली बीमारी है। कैंसर से लड़ाई उतनी मुश्किल नहीं रह जाती यदि हम इसे पहली या दूसरी स्टेज पर डायग्नोज़ कर लें। इसके लिए ज़रूरी है कि हम इससे जुड़े लक्षणों को पहचाने, इसके बारे में अधिक से अधिक जागरूकता रखें और जब भी कभी शंका हो तो तुरंत किसी विशेषज्ञ की सलाह लें।

कैंसर के इलाज के लिए उचित सलाह दी जाती है जो आपके लिए बहुत कारगर होती है और परिणाम भी सफल आते हैं। कैंसर स्क्रीनिंग जैसे बायोप्सी, सी टी स्कैन, एमआरआई, मैमोग्राफी, न्यूक्लियर मेडिसिन आदि अत्याधुनिक जांच तकनीकों द्वारा कैंसर को शुरुआती स्तर पर ही पहचान लिया जाता है एवं इसका उचित इलाज किया जाता है। इसलिए परिणाम में सफलता का स्तर बढ़ जाता है।

कैंसर से लड़ाई के लिए सबसे ज़रूरी है कि हमें चाहिए अटूट हौसला और न हारने वाली उम्मीद। यदि यह हमारे साथ है तो हम इस बीमारी का न सिर्फ डटकर मुकाबला कर सकते हैं बल्कि इसे हरा भी सकते हैं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT