स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हर हफ्ते सूपेबेड़ा क्षेत्र की कर रहे मॉनिटरिंग : स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव
HNS24 NEWS September 2, 2021 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर : गरियाबंद सुपेबेड़ा के लिए अभिशाप बन चुकी है किडनी की बीमारी से यहां के लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो आज सूपेबेड़ा क्षेत्र के लोग कितना सुरक्षित हैं यह बता पाना मुश्किल है। Corona संक्रमण काल का यह तीसरा दौर चल रहा है।
आज इस संबंध में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने सूपेबेड़ा पर कहा कि इस क्षेत्र को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हर हफ्ते मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मंत्री सिंहदेव ने यह भी कहा है कि सूपेबेड़ा को और ध्यान देने की जरूरत है। वहां लोगों के बीच में किडनी बीमारी आ गई है और यह बीमारी बड़े ना, इसके लिए ढिलाई की गुंजाइश नहीं है। मंत्री टी एस सिंहदेव ने यह भी कहा कि अच्छा हुआ आपने मुझे सुपेबेडा की याद दिलाई है।
हम बता दें कि छत्तीसगढ़ में गरियाबंद एक ऐसा बदनसीब गांव है, जहां के लोग किडनी की बीमारी को अभिशाप मानते हैं. गरियाबंद जिले के सुपुबेड़ा गांव में 70 से ज्यादा लोग इस बीमारी की वजह से काल के गाल में समा चुके हैं। गांव के लोगों का कहना है कि यहां के पानी में कुछ ऐसे तत्व हैं, जिसके चलते उन्हें यह बीमारी हो रही है।इस क्षेत्र का निरीक्षण करने स्वयं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के साथ में राज्यपाल सुश्री अंसुईया उईके भी पहुंची हुई थी।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल