November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

चित्रा पटेल :  रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एक पखवाड़े तक दिल्ली प्रवास के बाद देर शाम शनिवार को रायपुर लौट आए। एयर पोर्ट पर बाबा का भव्य स्वागत फूल मालाओं से किया गया, लोगों ने बाबा के साथ  सेल्फी फोटो भी लिया। बाबा से ले उन्होंने एयर पोर्ट में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि एक ही चीज़ स्थायी है ‘परिवर्तन’, आलाकमान के निर्णय का इंतज़ार है, उन्होंने कहा कि संगठन ने निर्णय सुरक्षित रखा है, जिम्मेदारी निभाता आया हूँ, आगे भी ज़िम्मेदारी निभाउंगा।

बाबा ने यह भी कहा कि पूरी बात हाईकमान से हो चुकी है अब निर्णय हाईकमान के पास सुरक्षित है। कुछ फैसलों में समय लगता है। हाईकमान समय पर फैसला लेगा। सीएम बनने की संभावना पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के दौरे के बाद हाईकमान निर्णय लेगी। सीएम ने दिया है राहुल जी को न्यौता, राहुल गाँधी छत्तीसगढ़ आयेंगे। उन्होंने कहा कि 24 अगस्त को राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद पीएल पुनिया ने दिल्ली में रोक लिया। आलाकमान से खुलकर बात हुई है। आलाकमान का निर्देश मिलता रहता है आगे जो निर्देश मिलेगा उस पर काम करेंगे। सिंहदेव ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर है, विभागीय तैयारी करनी है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई गई है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT