सीएम भूपेश बघेल दिल्ली के लिए हुए रवाना ..कहा राहुल गांधी से हो सकती है मुलाकात
HNS24 NEWS August 27, 2021 0 COMMENTSरायपुर बिग ब्रेकिंग : Cm भूपेश बघेल ने दिल्ली जाने से पहले मीडिया से कहा- कल वेणु गोपाल जी का मेरे पास मैसेज आया था आज राहुल गांधी से मुलाकात हो सकती है…. उनके निर्देश पर मैं वापस दिल्ली जा रहा हूं इसके अलावा मेरे पास और कोई जानकारी नहीं है।
सीएम ने टीएस के बयान पर कहा– मैं किसी के व्यक्तिगत बातों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा, मुझे हाईकमान ने दिल्ली बुलाया।
विधायकों के दिल्ली जाने पर बघेल ने कहा- यह सब बात मुझे मीडिया के माध्यम से पता चली है मुझे ऑफिसियल कोई जानकारी नहीं है। मुझे दिल्ली बुलाया गया और मैं दिल्ली जा रहा हूं।
विधायको के दिल्ली कूच पर कहा- सभी विधायक अपने नेता से मिलने क्यों नहीं जा सकते। मुझे बुलाया गया है इसलिए मैं जा रहा हूं।कोई बिना बुलाए भी अपने नेता से मिलने जा सकता है… कोरोनावायरस के कारण वैसे भी किसी का जाना नहीं हो पाया , लेकिन अभी वहां गए है तो सभी अपने नेता से मिलेंगे।
सीएम भूपेश बघेल प्रदेश की जनता से cm ने कहा- कि जब हम सत्ता में नहीं थे तब, और सत्ता में आने के बाद भी हम जनता के साथ हैं,जनता, किसान, अनुसूचित जाति- जनजाति, व्यापारी और सारे लोग यह महसूस करते हैं कि यह सरकार हमारी सरकार है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बयान
वहीं विपक्ष के नाते उन्होंने भी सरकार को गिरते हुए बयान बाजी करते हुए विधायकों की दिल्ली रवानगी पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कहां विधायकों को एकत्रित करने का मतलब संकट गहराता चला जा रहा है।कांग्रेस द्वारा एयरपोर्ट पर जिस तरह से नारेबाजी की जा रही थी वह स्पष्ट संकेत है कि कांग्रेस के अंदर ढाई ढाई साल की प्रक्रिया प्रारंभ करने का कार्य केंद्रीय नेतृत्व ने कर दिया है।रवि ऐसा स्पष्ट हो रहा है कि अब विधायकों को लामबंद किया जा रहा है।
*रमन सिंह का आरोप*
मुख्यमंत्री द्वारा विधायकों की बैठक लेकर उन्हें दिल्ली के लिए किया जा रहा रवाना,ताकि केंद्रीय नेतृत्व के सामने यह शक्ति के रूप में खड़े हो।
हम बता दें कि छत्तीसगढ़ के विधायक कल से दिल्ली पहुंच चुके हैं आज सीएम भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं कल मंत्री अमरजीत भगत मंत्री शिव कुमार डहरिया पहुंच चुके हैं और आज सीएम भूपेश बघेल के साथ मंत्री रविंद्र चौबे मंत्री मोहम्मद अकबर दिल्ली के लिए जा रहे हैं ।
ढाई ढाई साल का मुद्दा को लेकर छत्तीसगढ़ में हलचल की स्थिति है, अभी भी सूत्रों के मुताबिक बरकरार है सूत्रों द्वारा मिली जानकारी से पता चला है कि आज हाईकमान का निर्णय आना है इन दिनों स्वास्थ्य मंत्री नाराज चल रहे हैं ।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी