थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत न्यू आनंद नगर स्थित सेंधवार तालाब पास हुए हत्या के प्रकरण का खुलासा, प्रकरण में 03 संदेही हिरासत में
HNS24 NEWS August 23, 2021 0 COMMENTSरायपुर : प्रार्थी वीरेन्द्र साहू ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह न्यू आनंद नगर सेंधवार तालाब पास अपने परिवार के साथ रहता है तथा सब्जी भाजी बेचने का काम करता है। दिनांक 22.08.2021 के रात्रि करीबन 09ः30 बजे प्रार्थी का भाई कोमल साहू ऊर्फ लालू साहू घर से निकला था जो रात में घर नहीं आया। प्रार्थी दिनांक 23.08.2021 के प्रातः 05ः00 बजे अपने घर के पास अपनी मां ओम बाई साहू के साथ बैठा था, कि करीबन 05ः30 बजे एक आदमी आकर बताया कि तुम्हारा भाई कोमल साहू ऊर्फ लालू साहू रोड में मृत हालत में पड़ा है। तब प्रार्थी जाकर देखा तो उसका भाई कोमल साहू ऊर्फ लालू रोड में मृत हालत में पड़ा था, जिसके सिर, माथा, गला, दोनों कान में किसी धारदार नुकीला हथियार से मारने का गहरा घाव तथा बाएं हाथ के हथेली में चोट का गहरा निशान था। कोई अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के भाई कोमल साहू ऊर्फ लालू साहू की धारदार नुकीलेदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 512/21 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
हत्या की घटना को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला विश्व दीपक त्रिपाठी, प्रभारी सायबर सेल वीरेन्द्र चन्द्रा एवं थाना प्रभारी खमतराई विनीत दुबे को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल एवं थाना खमतराई की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए आसपास के लोगों से भी घटना के संबंध में पूछताछ कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुई कि मृतक कोमल साहू ऊर्फ लालू का मोहल्ले में निवास करने वाले एक व्यक्ति के साथ किसी बात को लेकर विवाद व मारपीट हुआ था तथा घटना के बाद से उस व्यक्ति का पुत्र एवं मोहल्ले के अन्य 02 लड़के फरार है। जिस पर टीम के सदस्यों का शक उन पर गहरा हुआ एवं तीनों की पतासाजी प्रारंभ किया गया। पतासाजी के दौरान दो संदेहियों की उपस्थिति कवर्धा में तथा एक संदेही की उपस्थिति महासमंुद के कोमाखान में होना पाया गया जिस पर एक टीम कवर्धा व एक टीम महासमुंद रवाना हुई। टीम के सदस्यों द्वारा कवर्धा में संदेहियों के छिपने के स्थान पर रेड कार्यवाही कर दो संदेहियों को पकड़ने के साथ ही एक टीम द्वारा महासमुंद में कोमाखान पुलिस की मदद से प्रकरण में संलिप्त एक अन्य संदेही को भी पकड़ने में सफलता मिली। टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों संदेहियों द्वारा कोमल साहू ऊर्फ लालू की नुकीले व धारदार हथियार से मारकर हत्या करना स्वीकार किया। पूछताछ में बताए कि मृतक कोमल साहू ने घटना में संलिप्त एक संदेही के पिताजी के साथ किसी बात को लेकर विवाद पर मारपीट किया था। इसी बात का बदला लेने के लिए उसने कोमल साहू की हत्या करने की योजना बना डालीं तथा अपने इस योजना में मोहल्ले के अपने दो साथियों को शामिल किया तथा दिनांक घटना को मौका पाकर तीनों ने कोमल साहू की नुकीले व धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया एवं फरार हो गये। तीनों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त नुकीला व धारदार हथियार जप्त किया गया है। घटना में संलिप्त तीनों के उम्र तस्दीकी पश्चात् नाम का खुलासा किया जाएगा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल