November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

छत्तीसगढ़ : बलौदाबाजार दिनांक 20 फरवरी को लाफार्ज सीमेंट के अंतर्गत कार्य करने वाले छतीसगढ सीमेंट केरियर के निपानिया साइडिंग के कोयला खाली करने वाले मजदूर रेजा और कुली ने प्रदेश सचिव सुशील शर्मा के नेतृतव में जिलाधीश कार्ति केय गोयल से दिये गये निर्धारित समय पर मिलने पहुँचे, निपानिया ,भरतपुर,मोपकी के कोयला मजदूर विगत 1 वर्ष से सभी आफिस में अपनी समस्याओ को ले कर चक्कर लगा चुके थे।

प्रदेश सचिव सुशील शर्मा के अगुवाई में10 प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश से चर्चा किया,चर्चा उपरांत जिलाधीश गोयल ने सुशील शर्मा एवं मजदूरों को आश्वस्त करते हुऐ कहा कि मजदूरों को 7 माह का वेतन दिलाया जाएगा,पी एफ की राशि पूरी मिलेगी,साथ ही साथ मजदूरों को कार्य भी दिलाने का भरोसा दिलाया,सभी मजदूरों ने एक स्वर में सुशील शर्मा के नेतृत्व में समस्याओ के निराकरण हेतू संघर्ष करने की बात कही,आज लगभग 200 मजदूर साथियो ने आपने आपने साधन से जिलाधीश आफिस पहुच गये थे।
सुशील शर्मा प्रदेश सचिव ने लाफार्ज सीमेंट को चेतावनी देते हुये कहा कि मजदूरों का हक और अधिकार छत्तीसगढ़ सीमेंट कॅरियर से दिलाना होगा,छतिषगढ़ में छत्तीसगढ़ियों का शोषण नही होने देंगे आज जिलाधीश से मिलने राजकुमार पांडे,सचिन शर्मा,सुशील साहू साथ आये थे ,ग्रमीण जानो में प्रमुख रूप से कुमारी बाई ,केजियाउर्मिला,योशोदा, रामकली,दुकलह राम,प्रेम सूंदर,जगन्नाथ,सुरेश साहू ईस्वर साहू,सहित सेकड़ो लोग उपस्तिथ

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT