पुलिस अधीक्षक ने जारी की स्थानंतरण सूची, 108 कर्मचारी इधर से उधर : कोरिया
HNS24 NEWS August 18, 2021 0 COMMENTSकोरिया : दिनांक 17 अगस्त 2021 की देर शाम कोरिया पुलिस में तब हड़कंप मच गया जब संतोष कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा पुलिस कर्मचारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया गया। एसपी ने कुल 108 कर्मचारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया, जिसमे से 13 प्रधान आरक्षक एवं शेष आरक्षक है। पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा तीन या तीन वर्ष से अधिक के ऊपर एक ही स्थान पर पदस्थ कर्मचारी को अन्यत्र अनुविभाग के थाना क्षेत्र में पदस्थ किया गया है। गौरतलब हो कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपनी प्रथम क्राइम मीटिंग के दौरान इस स्थानांतरण का जिक्र करते हुए कहा था कि कोई भी कर्मचारी जो एक ही स्थान पर लंबी अवधि से पदस्थ है उसका स्थानांतरण किया जाना उचित है,
साथ ही पुलिस वेलफेयर को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ग्रमीण अंचल के थाने में पदस्थ कर्मचारियों को शहरी क्षेत्र के थाने में पदस्थ करने की भी बात कही थी। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के कोरिया एसपी होने के पश्चात यह पहली स्थानांतरण सूची है एवं उन्होंने अपने इस स्थानांतरण आदेश में कंट्रोल रूम को या आदेश दिया है की सभी थानों को उक्त आदेश के बारे में फोन से नोट करवाया जाए एवं नवीन पदस्थापना स्थल हेतु रवानगी देकर स्थानांतरित कर्मचारी को निर्देशित किया जाए कि तत्काल नवीन पदस्थापना स्थल में आमद देना सुनिश्चित करें।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल