मंत्री अमरजीत भगत अम्लीडीह एवं टिकरापारा स्थिति पीडीएस दुकानों का किया अवलोकन
HNS24 NEWS August 6, 2021 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर : लंबे अरसे बाद अचानक से खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत को शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान की याद आई पहुंचे अम्लीडीह एवं टिकरापारा स्थिति पीडीएस दुकानों का किया अवलोकन।
शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में आते रहें हैं शिकायत
शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में व्यापक तौर पर भ्रष्टाचार की शिकायतें आम हो रही हैं, वहीं हितग्राहियों को लाभ नहीं मिलने की शिकायतें आ रही हैं इस पर मंत्री भगत ने कहा अभी तक कोई शिकायत ऐसा नहीं आई है और आते हैं तो तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
निरीक्षण दौरान मंत्री को दिखाई दिया खराब राशन से भरा बोरी
पीडीएस दुकानों के निरीक्षण किया इस दौरान उनको राशन दुकान भंडारण में खराब राशन से भरा बोरी देखें, जिस पर मंत्री ने खाद्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि तुरंत उसको हटाया जाए ।
वन नेशन वन राशन कार्ड योजना
केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी के योजना वन नेशन वन राशन कार्ड छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने लागू करने से पहले ट्रायल शुरू कर दिया है। मंत्री अमरजीत भगत ने कहा वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के क्रियान्वयन की तैयारी चल रही है अभी नगर निगम रायपुर और धमतरी में किए हैं और इसके बाद अन्य जिला में भी विस्तार किया जाएगा। छ ग के मजदूर राज्य से बाहर मजदूरी करने जाते हैं ,वे जहां भी रहेंगे वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ नहीं हो और जहां हैं वहीं से एक ही कार्ड से शासकीय राशन दुकान जाकर राशन ले सकेंगे, इसको ध्यान में रखकर यह योजना लागू की गई है।
सरकार के योजना के तहत पीडीएस दुकानों में ई-पॉज़ मशीन लगाई गई है, जिसके माध्यम से थम्ब इम्प्रेशन लेकर लिंक्ड आधार कार्ड के आधार पर हितग्राहियों को राशन वितरित किया जाएगा। इसके तहत हितग्राही देश के किसी भी उचित मूल्य की दुकान से राशन ले सकेंगे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल