2050/और 2090/रुपए की रेट से खाद्य विभाग से वन विभाग ले रहा है धान…यह खाद्य विभाग से वन विभाग के बीच ट्रांसफर का मामला है : वन मंत्री मोहम्मद अकबर
HNS24 NEWS August 4, 2021 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर : हाथियों धान खिलाने के लिए धान खरीदी पर जरनीति सियासत ने पकड़ा तुल। विपक्ष के सवालों का कटाक्ष करते हुए वन मंत्री मो. अकबर ने स्पष्ट किया है कि हाथियों के लिए धान की कोई खरीदी नहीं की जा रही है। यह खाद्य विभाग से वन विभाग के बीच ट्रांसफर का मामला है।
2050/और 2090/रुपए की रेट से खाद्य विभाग से वन विभाग ले रहा है धान : मंत्री मोहम्मद अकबर
वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा हाथियों से मानव को होने वाली हानि को रोकने गांवों में हाथियों के दल के लिए खुले स्थान पर ध्यान रखने का जो प्रयोग किया गया है वह सफल होता दिख रहा है प्रदेश के तीन अलग-अलग वन मंडलों में खुले स्थान पर ध्यान रखा गया था इसमें से सूरजपुर वन मंडल के तीन स्थानों पर हाथियों के दल में 14 कुटल धान खाया है।
प्रदेश के सूरजपुर धर्मजयगढ़ बालोद वन मंडल में अलग-अलग स्थानों पर खुले में ध्यान रखा गया था जो सूरजपुर वन मंडल के बंशीपुर 1982 1983 में हांथी ने 4 कुंटल धान खाया है इसी तरह टुकूडांड 43में 4 किवंटल , बगड़ा पी 9में हांथी ने 6 किवंटल धान खाया है।
मंत्री मोहम्मद ने यह भी कहा कि 16 हाथियों का दल कुल 307 हाथी राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में प्रमुख रूप से रेहन ,तमोर पिंगला, बादल खोल अभ्यारण , प्रतापपुर रघुनाथपुर कुनकुरी , तपकरा, मनोरा दुलदुला छाल धर्मजयगढ़, कापु, लैलूंगा, बाकारुमा ,उमा बोरा, कुदमुरा करतला प्रशांद कटघोरा रायगढ़ घरघोड़ा तमनार बालोद मैनपुर कोठारी में विचार कर रहे हैं अब तक नव हाथियों को रेडियो कॉलरिंग की गई है।
हाथी मानव द्वंद रोकने के लिए हाथियों के आगमन की पूर्व सूचना गांव में वायलेंस , मोबाइल, माइक से मुनादी का प्रसारित करना एवं ग्रामीणों को हाथियों के साथ साहचर्य बनाने हेतु समझाइश दिया जा रहा है प्रभावित ग्रामीणों को समय-समय पर मुआवजा भुगतान किया गया है
वन मंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि बहुउद्देशीय गजराज वाहन के उपयोग से प्रभावित क्षेत्रों में सहायता पहुंचाया जा रहा है आवश्यकतानुसार गांव में हाथी मित्र आदि का गठन किया गया है आकाशवाणी कार्यक्रम हमार हाथी हमार घोट के माध्यम से प्रतिदिन शाम को 5:30 बजे हाथियों के संभावित विचरण का प्रसारण हो रहा है हाथियों के आगमन की जानकारी विभिन्न स्रोतों से प्राप्त करने इंटरनेट का उपयोग किया जा रहा है प्रभावित गांव में ध्वनि प्रकाश उत्पन्न करने के लिए ऐप आधारित एलीफेंट अलर्ट सिस्टम सर्जक लगाया गया है हाथी जब वह वाह क्षेत्र की ओर जाते हैं तो वह उसी चित्र को क्षतिग्रस्त करते हैं जहां चावल धान महुआ रखा होता है।
मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा वन विभाग ने प्रयोग के तौर पर रामा क्षेत्र को हाथों से बचाने के लिए यह तय किया गया है कि वह गांव में जीत और हाथियों का दल आने वाला है वहां अलर्ट सिस्टम के जरिए गांव वालों को हाथियों के आगमन की सूचना देना तथा यह जाने हुए कि वह भोजन की तलाश में आ रहे हैं धान के बोरों को खोलकर हाथियों के सामने रखने का उपयोग किया जा रहा है ताकि भोजन पानी के बाद मकानों को क्षतिग्रस्त ना करें और यह उन्हीं स्थानों में धान को को रखने की व्यवस्था कर रहे हैं जहां हाथियों का विचरण कर रहे हैं पूरे राज्य में इस प्रकार की धान की व्यवस्था नहीं की गई है इस व्यवस्था में धान की खरीदी नहीं की गई है बल्कि खाद्य विभाग से समर्थन मूल्य में खरीदे गए धान का विभागीय अंतरण के माध्यम से उपयोग किया जा रहा है और रेडियो कलरिंग के लिए भारत सरकार से अनुमति प्राप्त हो चुकी है और शीघ्र ही रेडियो कॉल रिंग के काम प्रारंभ किया जा रहा है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म