जल-जीवन मिशन योजना…प्रत्येक ग्रामीण परिवार को शुध्द पेय जल उपलब्ध कराने दिया जाएगा घरेलू नल कनेक्शन
HNS24 NEWS August 3, 2021 0 COMMENTSरायपुर 03 अगस्त 2021/जल-जीवन मिशन योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को शुध्द पेय जल उपलब्ध कराने के लिए घरेलू नल कनेक्शन दिया जाना है। घरेलू नल कनेक्शन के साथ-साथ सार्वजनिक संस्थान जैसे ग्राम पंचायत भवन, स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, कल्याण केन्द्र आदि में भी नल कनेक्शन दिया जाना है। इस योजना का उद्वेश्य पानी की आपूर्ति के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण कर प्रत्येक ग्रामीण परिवार को पर्याप्त मात्रा में पानी नियमित रूप से उपलब्ध कराना है।
जल-जीवन मिशन के अंतर्गत पानी की निरन्तर पूर्ति के लिए पेयजल स्रोतो का विकास और मौजूदा स्रोतो का संवर्धन किया जाना है। पहले से स्थापित ग्रामीण क्षेत्रों की जल गुणवत्ता की निगरानी के लिए प्रयोगशाला की सुविधा का उपयोग किया जाएगा। इस मिशन के तहत मौजूदा स्रोत से किसी एक गांव अथवा अधिक गांव को पानी की आपूर्ति की योजना बनाई जा सकती है।
जल जीवन मिशन अंतर्गत रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना के तहत रायपुर जिले के ग्राम गुखेरा में 1 करोड़ 22 लाख 74 हजार रूपये, ग्राम बडगांव में 1 करोड़ 43 लाख 70 हजार रूपये, ग्राम पारागांव में 3 करोड़ 23 लाख 72 हजार रूपये, ग्राम कुंदरू में 1 करोड़ 67 लाख 43 हजार रूपये, ग्राम सड्डु में 96 लाख 85 हजार रूपये, ग्राम संाकरा में 1 करोड़ 69 लाख 32 हजार रूपये, ग्राम सरोरा में 1 करोड़ 67 लाख 55 हजार रूपये, ग्राम सिनोधा में 1 करोड़ 15 लाख 61 हजार रूपये, ग्राम पचरी में 36 लाख 32 हजार रूपये, ग्राम रायखेड़ा में 1 करोड़ 49 लाख 56 हजार रूपये, ग्राम पहंदा में 1 करोड 42 लाख 96 हजार रूपये, ग्राम तोडगांव में 1 करोड़ 4 लाख 53 हजार रूपये, ग्राम निसदा में 2 करोड़ 23 लाख 55 हजार रूपये, ग्राम आमदी में 93 लाख 26 हजार रूपये, ग्राम ओड़का में 1 करोड़ 3 लाख 61 हजार रूपये, ग्राम लंाजा में 1 करोड़ 28 लाख 88 हजार रूपये, ग्राम चकवे में 1 करोड़ 43 लाख 45 हजार रूपये, ग्राम भैसमुड़ी में 1 करोड़ 39 लाख 44 हजार रूपये, ग्राम बकतरा में 1 करोड़ 32 लाख 49 हजार रूपये, ग्राम चोरभट्टी में 1 करोड़ 36 लाख 21 हजार रूपये, ग्राम नगपुरा में 1 करोड़ 6 लाख 30 हजार रूपये, ग्राम कोटनी में 1 करोड़ 40 लाख 32 हजार रूपये, ग्राम दुलना में 97 लाख 40 हजार रूपये, ग्राम बनचरौदा में 89 लाख 97 हजार रूपये और ग्राम नवागांव में 1 करोड़ 17 लाख 40 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
क्रमांक/08-/विष्णु
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल