November 23, 2024
  • 11:18 pm कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
  • 11:10 pm छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल

रायपुर – आज रात्रि राजधानी रायपुर शहर के ऐतिहासिक गोलबाजार के व्यापारीगण नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिले एवं उन्हें ऐतिहासिक गोलबाजार को राजधानी शहर का सबसे विकास बाजार के रूप में विकसित करने एवं गोलबाजार के दुकानदारों को मालिकाना हक देने के राज्य शासन के निर्देश पर महापौर  एजाज ढेबर की अगुवाई में नगर पालिक निगम रायपुर की सामान्य सभा की विगत 27 जुलाई 2021 को सम्पन्न बैठक में बहुमत से लिये गये ऐतिहासिक निर्णय पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोककल्याणकारी नीति को सराहते हुए उन्हें हार्दिक धन्यवाद दिया. इस दौरान नगर निगम राजस्व विभाग की अध्यक्ष अंजनि राधेश्याम विभार, छत्तीसगढ़ राज्य योग आयोग के अध्यक्ष एवं निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष  ज्ञानेश शर्मा, निगम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के अध्यक्ष  सुन्दर जोगी, निगम खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के अध्यक्ष  जितेन्द्र अग्रवाल भी उपस्थित थे. इस दौरान अत्यंत प्रसन्नता के साथ गोलबाजार के व्यापारियों ने मुख्यमन्त्री  भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया, किसी व्यापारी ने आभार व्यक्त करने उन्हें पगड़ी पहनाई, किसी ने श्रीफल दिया, तो किसी व्यापारी ने उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदत्त कर अपने तरह से प्रसन्नता व्यक्त की. मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने ऐतिहासिक गोलबाजार के व्यापारियों को इस दौरान आश्वस्त किया कि वे स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की संध्या को राष्ट्रीय पर्व के पावन अवसर पर गोलबाजार आएंगे.

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT