चंदूलाल चंद्राकार मेमोरियल मेडिकल कॉलेज सीएम भूपेश बघेल अपने बेटी दामाद को लाभ पहुंचाने के लिए खोल रहे हैं : ओ पी चौधरी
HNS24 NEWS July 28, 2021 0 COMMENTSरायपुर : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री व भाजयुमो प्रदेश सह प्रभारी ओपी चौधरी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार जनता को धोखा दे रहे हैं।चंदूलाल चंद्राकार मेमोरियल मेडिकल कॉलेज किस तरह से स्थिति निर्मित हो रही है आप सब लोगों को ज्ञात है, इस मेडिकल कॉलेज का संचालन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पूरे परिवार से जोड़ा गया है। उनके दामान चंद्राकर के पिता उनके इस कालेज के डायरेक्टर हैं।
चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के ऊपर बहुत बड़ा कर्जा है 125 करोड़ रुपए का लोन है और इसकी कोई गारंटी नहीं है। इस कालेज के 2017 के बाद कोई मान्यता मेडिकल काउंसलिंग ऑफ इंडिया से नही मिली है । इंडिया के साथ उसकी मीटिंग 12 अप्रैल 2018 को कॉलेज पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं। इस कॉलेज को ऐसी स्थिति में मेडिकल कॉलेज को संचालित कर अपने लोगों को फायदा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री कर रहे हैं , छत्तीसगढ़ के जनता को धोखा दे रहे हैं ,जनता के साथ धोखाधड़ी कर रहे है। 2003 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी उस समय आजादी से लेकर 2003 तक 53 या 56 सालों की बात करें ,मध्य प्रदेश के बाद छ ग में 2 मेडिकल कॉलेज थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने उसके बाद 2003 से 2018 के बीच में मेडिकल कॉलेज की संख्या को 10 तक पहुंचाई लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि यह लोग पहले कुछ किए नही और इस समय धोखाधड़ी पर कार्य कर रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के नेता ओपी चौधरी ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार इस तरह से धोखाधड़ी का काम कर रहे हैं ।भारत सरकार ने तीन मेडिकल कॉलेज कांकेर महासमुंद कोरबा के लिए आवंटित किया है उस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं राज्य सरकार और कांग्रेस सरकार की नाकामियों की वजह से यह कार्य रुका हुआ है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोसल मीडिया के माध्यम से बार-बार बोलते जा रहे हैं कि बच्चों के हित के लिए हम कर रहे।
भारतीय जनता पार्टी के नेता ओपी चौधरी ने आगे यह भी कहा कि चंदूलाल चंद्राकार के प्रपौत्र ने शिकायत की है कि सीएम हॉस्पिटल भिलाई के फर्जीवाड़े की पूरी जानकारी चंदूलाल चंद्राकर के प्रपौत्र में कांग्रेस नेतृत्व सोनिया गांधी राहुल व प्रियंका गांधी को भेजी स्पीड पोस्ट और ईमेल के माध्यम से संपूर्ण दस्तावेज भेजकर इस मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया कहा है कि फैसला पार्टी की नीतियों के खिलाफ है ।
नया मेडिकल कॉलेज खोले और मेडिकल कॉलेज चंदूलाल चंद्राकर के नाम सुनिश्चित करें।जिस कॉलेज में 125 करोड़ का लोन है जिस कॉलेज के डायरेक्टर उनके बेटी दामाद है जिस कॉलेज का 2017 से मान्यता नहीं मिली है जिस कॉलेज का मेडिकल काउंसिल से आरोप लगा है धोखाधड़ी का आरोप लग चुके हैं ऐसे कॉलेज को उठाकर अधिग्रहण कर मेडिकल कॉलेज खोल रहे हैं इसके बजाय एक नई जगह में मेडिकल कॉलेज खोले। आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सिर्फ और सिर्फ अपने बेटी दामाद को ही फायदा और लाभ दिलाने के लिए यह मेडिकल कॉलेज खोल रहे हैं जनता के साथ धोखाधड़ी है। जनता की पैसा को लगा रहे हैं। जरूरत पड़ेगी तो कोर्ट का शरण भी लेंगे।
ओ पी चौधरी ने आगे कहा कि हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि अलग जगह में नया मेडिकल कॉलेज खोलें और नाम चंदूलाल चंद्राकर का नाम ही रखें।
इसके खिलाफ में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के सभी संभाग में प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर भाजयुमो की भाजपा प्रदेश मंत्री व भाजयुमो प्रदेश प्रभारी ओपी चौधरी, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू, भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल