November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर । नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के प्रेसवार्ता पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सरकारी शराब दुकानों में अवैध शराब उतरने की बेबुनियाद एवं निराधार आरोप लगा रहे है। प्रदेश में कहीं भी सरकारी दुकानों में अवैध कार्य नही हो रहे है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को रमन सरकार के संरक्षण में सरकारी दुकानों में संचालित हो रहे अवैध कार्यो के अनुभव है। उस दौरान राशन दुकान से लेकर हर विभाग में अवैध कार्य होते रहे है। सच्चाई यह है कि सिमगा क्षेत्र में भाजपा और भाजपा के बी टीम के गुर्गे सड़क किनारे अवैध अहाता चला रहे थे, अवैध तरीके से शराब बेच रहे थे, जिसकी शिकायत मिलने पर जिला आबकारी टीम ने कार्यवाही की। आबकारी विभाग के द्वारा की गई कार्यवाही से भाजपा एवं भाजपा के बी टीम के संरक्षण में चल रही अवैध कार्यो का भांडाफोड़ हो गया। भाजपा एवं भाजपा के बी टीम से जुड़े लोगों की असलियत जनता के सामने आ गई। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भाजपा और भाजपा के बी टीम के कालगुजारी पर पर्दा करने बेबुनियाद आरोप लगाकर जनता का ध्यान भटकाने में लगे है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व के रमन सरकार के दौरान भाजपा के नेता अवैध कारोबार करने वालो के संरक्षणकर्ता रहे हैं। सरकारी शराब दुकान खुलाकर शराब के कमीशन खोरी में लिप्त रहे हैं उस दौरान रेत माफिया, ड्रग माफिया, मानव तस्कर, कोल माफिया सहित अवैध कार्य करने वालों का बोलबाला रहा है। अब राज्य सरकार तमाम प्रकार के माफियाओं पर लगाम लगा रही है। अवैध कार्यों पर कार्यवाही कर रही है ऐसे में अवैध कार्य करने वालों को संरक्षण देने वाले भाजपा नेताओं की बेचैनी बढ़ गई है।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक से पूछा सिमगा क्षेत्र में अवैध कार्यों में लिप्त लोगो पर कार्यवाही से पीड़ा क्यो हो रही? सड़क किनारे शराब पिलाने अवैध अहाता चलाने वालों को खदेड़ा जा रहा है तो भाजपा को तकलीफ क्यो?

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT