किसानों को लेकर भाजपा किसान मोर्चा करेगी 26 जुलाई को उग्र आंदोलन
HNS24 NEWS July 19, 2021 0 COMMENTSरायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के आनंद नगर स्थिति निवास में भाजपा किसान मोर्चा की बैठक हुई। बैठक में विशेष रूप से नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक व पूर्व कृषि मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल मौजूद थे। बैठक में प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा किसान मोर्चा 26 जुलाई को विधानसभा वार उग्र प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई गयी। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस की सरकार हर मोर्चे पर फेल है। किसानों के हितों की जरा भी इस सरकार को ध्यान नहीं है। पूरे प्रदेश में नकली बीज, खाद को लेकर गिरोह सक्रिय है। जिस प्रदेश सरकार की मौन समर्थन है। इसके खिलाफ किसान मोर्चो पूरे प्रदेश में विधानसभा स्तर पर प्रदर्शन करेगी। पूर्व कृषिमंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में जब हमारी सरकार थी तो किसानों के हितों में कई ऐतिहासिक कदम उठाये गये लेकिन वर्तमान की कांग्रेस केवल किसानों के नाम पर छल रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को छलने वाली इस सरकार के खिलाफ हमारा विरोध जारी रहेगा। किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि खाद व बीज की आपूर्ति प्रदेश की सरकार करने में असफल है। जिसे लेकर प्रदेश के किसानों में काफी आक्रोश है। किसान के बीच 26 जुलाई को इन मुद्दों लेकर विधानसभा वार विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे। जिससे कांग्रेस की सरकार किसानों के हितों में फैसला लेने को विवश होना पडे। प्रदेश किसान मोर्चो के प्रदेशाध्यक्ष श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि इस आंदोलन को सफल बनाने के लिये किसान मोर्चा का प्रत्येक कार्यकर्ता जुटेगा। इसकी तैयारी को लेकर जिलावार 21, 22 व 23 जुलाई को बैठक आयोजित की गयी है। इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र सवन्नी, रायपुर संभाग प्रभारी युधिष्टिर चंद्राकर, बिलासपुर संभाग प्रभारी द्वारिकेश पाण्डेय, सरगुजा संभाग प्रभारी गौरीशंकर श्रीवास, बस्तर संभाग प्रभारी आलोक ठाकुर, दुर्ग प्रभारी प्रेमशंकर पटेल मौजूद थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल