रायपुर – पेट्रोल, डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में एनएसयूआई प्रदेश सचिव हेमंत पाल व कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार दोपहर घड़ी चौक कलेक्ट्रेट परिसर के सामने एचपी पैट्रोल पंप पर धरना प्रदर्शन किया। भाजपा सरकार के खिलाफ एनएसयूआई कार्यकर्ता ने नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी हाथों में तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर पेट्रोलियम पदार्थो के मूल्यों में हो रही वृद्धि के विरोध में स्लोगन लिखे थे। और जिस प्रकार से आज एनएसयूआई ने प्रदर्शन किया अनोखा है हाथों में तख्तियां पकड़ेने के साथ ही महंगाई के कपड़े पहन कर मोदी जी के पेट्रोल शतक पे मिठाई खिलाया और वोट देकर जनता ने उन्हें महंगाई बढ़ने का अवसर प्रदान किया जिसके लिए पेट्रोल डालने आ रहे जनता का मुँह मीठा कर एनएसयूआई ने जनता को धन्यवाद और मुबारक दिया ।
एनएसयूआई प्रदेश सचिव हेमंत पाल ने कहा कि कोरोना काल में उद्योग-धंधे बंद पड़े हैं। लाखों लोग बेरोजगार हो चुके हैं। मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। लोगों के सामने परिवार का पेट भरना मुश्किल हो रहा है। पहली बार पेट्रोल व डीजल के दाम लगभग बराबर पर आ गए हैं सो रुपए के शतक पूरी हो चुकी है । इस महंगाई का जवाब जनता चुनाव में देगी। दिन प्रतिदिन गैस, पेट्रोल की कीमतों बढ़ने से लोगों में आक्रोश है जिसे केन्द्र सरकार को कम करना होगा ।
प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित एनएसयूआई प्रदेश सचिव हेमंत पाल , विनोद कश्यप ,तुषार गुहा आमिर अली , रायपुर जिला सचिव पुष्पेंद्र ध्रुव , रायपुर जिला संयोजक पुनेश्वर लहरें , महताब हुसैन , अज़ार खान स्वपनेश गुप्ता आदि मौजूद थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म