रायपुर, 14 जुलाई 2021/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप वन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा राज्य भर में 11 जुलाई को ‘बीज बुआई महापर्व‘ का सफल आयोजन किया गया। इसके तहत प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री राकेश चतुर्वेदी के निर्देशानुसार राज्य के समस्त 34 वनमंडलों में 50 हजार किलोग्राम फलदार पौधों के बीज सहित लगभग 25 लाख सीड बॉल की बुआई का कार्य वन तथा वनेत्तर क्षेत्रों में संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में विधायक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जिला पंचायत सदस्यों, जनपद पंचायत सदस्यों और संयुक्त वन प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया।
इस महा अभियान के अंतर्गत वन विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष एक ही तिथि 11 जुलाई को वन तथा वनेत्तर क्षेत्रों में सीड बॉल तथा फलदार पौधों के बीजों का छिड़काव किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य वन क्षेत्रों में वन्य प्राणियों के लिए पर्याप्त भोजन और ग्रामीणों के लिए फलदार वृक्षों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है। यह अभियान राज्य में वर्ष 2019 से चलाया जा रहा है। चालू वर्ष 2021 में 11 जुलाई को अभियान के तहत आम, कटहल, जामुल, बेर, सीताफल, मुनगा, बेल तथा करौंदा आदि फलदार प्रजातियों के बीजों की बुआई व छिड़काव वन क्षेत्रों में और लौकी, बरबट्टी, भिण्डी तथा बैंगन जैसे सब्जी प्रजातियों की बुआई वन क्षेत्रों के बाहर की चयनित भूमि में की गई।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म