November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : छत्तीसगढ़ के सियासत में उथल-पुथल जारी है। सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद ढाई साल में मुख्यमंत्री बदलने की खबरों को किया खारिज भूपेश बघेल ने इस खबर को महज कयास बताया वह पेज बघेल ने कहा पार्टी के कहने पर मैंने शपथ ली थी और पार्टी जब कहेगी तब हट जाऊंगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास पहुंचे। वह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए शुक्रवार को रायपुर से शिमला रवाना हुए थे। सीएम भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट में जाने से पहले कहा था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के प्रतिनिधि के रूप में उनके गृह ग्राम में अंत्येष्टि में हम लोग शामिल होंगे। उधर, सोनिया गांधी के साथ उनकी मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।

आज दिल्ली में छ ग के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा की सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं हुई लेकिन प्रियंका गांधी से मुलाकात हुई उनसे औपचारिक भेंट हुई और बहुत सारी चर्चा हुई। अब हमारे प्रभारी पीएल पुनिया जी से मुलाकात करूंगा।”

हम बता दें कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री इन दिनों दिल्ली प्रवास में थे आज वे छत्तीसगढ़ लौट रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा था कि शुद्ध रूप से वे अपने परिवारिक रूप से दिल्ली गए हुए थे उनके और उनके परिवार के मेडिकल चेकअप कराने हेतु दिल्ली पहुंचे हुए थे।

छत्तीसगढ़ के जनता के बीच ढाई ढाई साल का फार्मूला पर सबकी नजर टिकी हुई है ! ढाई-ढाई साल का फार्मूला पर ..क्या ! अभी भी है सियासत जारी!

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT