November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन , रायपुर द्वारा जीएसटी दिवस के उपलक्ष्य पर साइकिल रैली का कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव आदरणीय  विकास उपाध्याय  (विधायक रायपुर पश्चिम) उपस्थित थे । मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन, रायपुर के अध्यक्ष  आलोक अग्रवाल,  डी. आर. लड्ढा,  दयाल राजपाल एवं  शिव सोनी  ने किया |

मुख्य अतिथि  ने जीएसटी दिवस , सी ए दिवस पर शुभकामनायें दी एवं साइकिल रैली द्वारा वेक्सिनेशन एवं वृक्षारोपण हेतु जन जागरूकता के प्रयास की सराहना करते कहा कि समाज के सभी वर्गों के योगदान से कोरोनो महामारी को वेक्सिनेशन के माध्यम से समाप्त किया जा सकता है एवं वृक्षारोपण के द्वारा पर्यावरण संरक्षण कर शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त कर सकते है |
सचिव भाविक शाह के धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात् मुख्य अतिथि महोदय ने झंडी दिखाकर विक्रय कर भवन सिविल लाइन्स से साइकिल रैली रवाना की एवं उपस्थित सभी सदस्यों एवं साइकिल रैली प्रतिभागियों के उत्साह को देखते हुए  विकास उपाध्याय  स्वयं भी रैली में शामिल हुए एवं स्वयं साइकिल चलाते हुए रैली समापन स्थल वीआईपी रोड, राम मंदिर पहुंचे | रैली की दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया |
रैली में शामिल होने वाले प्रतिभागी की सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस भी तैनात की गई थी। साइकिल रैली के बाद पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रैली में शामिल होने वाले प्रतिभागियों में सबसे कम उम्र के प्रतिभागी एवं सबसे अधिक उम्र के प्रतिभागियों का सम्मान किया गया | इस आयोजन में सुरेश जैन, आशुतोष श्रीवास्तव, संजय कंदोई, इंद्र डोडवानी, महेंद्र पंसारी, गोपाल तावनिया , लोकेश पवार , अखिलेश अवधिया, दीपक राठी, गोपीचंद लालवानी , संतोष दुबे, संजय वालगुन्जे, प्रवीण शर्मा, सतीशअग्रवाल आदि उपस्थित थे |

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT