आयुष नर्सिंग स्टूडेंट अपनी ज्वलंत समस्याओं के साथ पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव से मुलाकात करने
HNS24 NEWS June 28, 2021 0 COMMENTSरायपुर : छ ग के आयुष नर्सिंग के 300से 400 स्टूडेंट पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के लिए।नर्सिंग स्टूडेंट 2 साल से एक ही क्लास में है और Corona का तीसरा दौर शुरू होने वाला है, ऐसे में ऑफ लाइन एग्जाम लेने के लिए सरकार की तैयारी चल रही है।कोरोना ड्यूटी कर रहे नर्सिंग स्टूडेंट अपनी ज्वलंत समस्याओं को स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव को सुनाएगे । 300से 400 नर्सिंग स्टूडेंट राजधानी के अलग अलग जगह पर रुके हुए हैं और कुछ ईदगाह मैदान पर एकत्र हैं ।
आयुष नर्सिंग स्टूडेंट लोगों का कहना है कि उनकी एग्जाम ऑफ लाइन ना लेकर ऑनलाइन लिया जाए या जनरल प्रमोशन दिया जाए क्योंकि उन्होंने कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर दिन-रात अपनी सेवा दी है ड्यूटी किए हैं ।
इनका यह भी कहना है कि रिटन एग्जाम देने में वे असमर्थ हैं क्योंकि इन्होंने पूरे Corona काल में ड्यूटी किया है, जिसके चलते एग्जाम के लिए तैयार नहीं हो पाए है,और सरकार अचानक से एग्जाम घोषित कर दिया है,इसलिए स्टूडेंट ऑनलाइन एग्जाम लेने की मांग कर रहे हैं।
स्टूडेंट टाकेश्वर साहू ने कहा कि अन्य प्रदेश में आईएनसी (INC) के आदेश अनुसार ऑनलाइन एग्जाम लिया गया और जनरल प्रमोशन दिया है लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ऑफलाइन एग्जाम ले रही है अगर आपने एग्जाम लेना ही था तो सेशन में लेना था जबकि 2 साल लेट हो चुके हैं। नर्सिंग स्टूडेंट 2 साल से एक ही क्लास में है और Corona का तीसरा लहर शुरू होने वाला है वहां पर ऑफलाइन एग्जाम लेना कहां तक उचित होगा जबकि बहुत स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव है इसे स्थिति में ऑफ लाइन परीक्षा में स्टूडेंट Corona पॉजिटिव हो सकते हैं । मौके पर श्रद्धा सुमन पटेल,अजय कश्यप, सचिन महोबिया,दीपक रजक,टाकेश्वर साहू, आदि स्टूडेंट उपस्थित थे।