नवा रायपुर में डेढ़ साल से निर्माण कार्य बंद, फंड न आने से कई काम अधूरेलवे स्टेशन, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय भवन का काम बंद
HNS24 NEWS June 27, 2021 0 COMMENTSरायपुर : नया रायपुर में चल रहे निर्माण कार्य पिछले डेढ़ साल से ठप पड़े हैं। नया रायपुर विकास प्राधिकरण को फंड नहीं मिलने की वजह से भी कई प्रोजेक्ट अधूरे पड़े हैं। इनमें रेलवे प्लेटफार्म का निर्माण, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, स्वास्थ्य विभाग भवन सहित कई ऐसे काम हैं, जो एनआरडीए द्वारा किए जा रहे हैं, वे फंड नहीं मिलने के कारण बंद पड़े हैं। फंड मिलने पर इन कार्याें को पूरा किया जाएगा।
नवा रायपुर में रेललाइन बिछाने का काम तीन साल पहले शुरू हुआ था, लेकिन सरकार बदलने और कोरोना की वजह से निर्माण कार्य ठप रहा। अभी केवल तीन किमी तक रेलवे लाइन बिछाई जा सकी है। इसमें पुल-पुलिए भी बनकर तैयार हैं। 20 किमी के दायरे में बनने वाले चार रेलवे स्टेशन का निर्माण दिसंबर 2021 तक पूरा होना था। धन की कमी के कारण यह प्रोजेक्ट डेढ़ साल पहले ही लेट हो चुका है। अगर फंड की स्थिति यही रही, तो निर्माण कार्य आगे भी प्रभावित होगा। अभी तक एनआरडीए 10 फीसद काम ही पूरा कर पाया है। नवा रायपुर में अटलनगर, उद्योगनगर, सीबीडी स्टेशन का निर्माण होना है। इस पर काम शुरू हुआ, लेकिन काम का भुगतान करने के लिए एनआरडीए के पास फंड नहीं होने के कारण काम रोक दिया गया है। इसके कारण आठ माह से यहां काम बंद है। वहीं स्वास्थ्य विभाग का मुख्यालय भवन पूरी तरह से बनकर तैयार है। यहां फर्नीचर और अन्य सामान लगाने है, पर फंड नहीं आने के कारण काम बंद पड़ा है।
नया रायपुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट अधूरा
नया रायपुर में चार जगहों पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनने थे। एनआरडीए के अधिकारियों के अनुसार नया रायपुर में बिछाई गई अंडरग्राउंड सीवरेज लाइन को एसटीपी से जोड़ा जाएगा। यहां तीन एसटीपी बन चुके हैं, लेकिन एक एसटीपी का काम अभी भी अधूरा है। एसटीपी निर्माण करने वाले ठेकेदार का 10 करोड़ से अधिक का भुगतान बकाया होने के कारण उसने आगे का काम रोक दिया है। एनआरडीए के पास फंड नहीं होने के कारण यह काम रुका हुआ है। फंड उपलब्ध होने पर काम पूरा कराया जाएगा। शासन से राशि उपलब्ध कराने लिखा गया है।
इमर्सिव डोम का मेंटेनेंस रुका
नया रायपुर में पहली 5-डी सिनेमा यहां फिल्म दिखाने के लिए जर्मनी की तकनीक पर आधारित इमर्सिव डोम तैयार किया गया था। सेंट्रल गार्डन में बने इस इमर्सिव डोम में फिल्म देखने के लिए खास तरह की सीटें बनाई गई हैं, जो लगभग लेटकर देखी जा सकती हैं। यह कोरोना के कारण डेढ़ साल से बंद पड़ा है। यहां मेटेंनेंस का काम कराना है। मेटेंनेंस का काम फंड आने पर एनआरडीए कराएगा। बताया जाता है कि इसे अब साईंस सेंटर को सौंपने के आदेश हो गए हैं।
कई कार्य अधूरे पड़े
एनआरडीए के मुख्य अभियंता अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि फंड की कमी के कारण कई कार्य रुके हुए हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा यहां कई कार्य पीडब्ल्यूडी द्वारा किए जा रहे हैं। कोरोना और अन्य कारणों से कार्य अधूरे पड़े हैं।
राजभवन और मुख्यमंत्री निवास का निर्माण रुका
नवा रायपुर में निर्माणाधीन नये राजभवन, विधानसभा भवन, सीएम हाउस, मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों के आवास, नये सर्किट हाउस के निर्माण कार्यों में कोरोना संक्रमण के समय रोक लगा दी गई है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गत वर्ष की तरह ही इस वित्तीय वर्ष में भी मितव्ययता बरतने के उद्देश्य से नवा रायपुर में चल रहे प्रमुख निर्माण कार्यों पर 22 मई से रोक लगा दी गई है। निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग ने नवा रायपुर में निर्माणाधीन नये राजभवन, नये सीएम हाउस, मंत्रियाें व वरिष्ठ अधिकारियों के आवास, नये सर्किट हाउस के निर्माण कार्यों में रोक लगा दिया था। साथ ही सेक्टर-19 में नवीन विधानसभा भवन के निर्माण के लिए 245 करोड़ 16 लाख और 118 करोड़ के कार्यों की पूर्व में जारी निविदाओं को भी निरस्त कर दिया गया था। इन कार्यों का भूमिपूजन 25 नवंबर 2019 को किया गया था।