रायपुर : कल दिनांक 25/06/2021 को अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में आईएसबीएम यूनिवर्सिटी के संचालक विनय अग्रवाल सहयोगी अंशु के ऊपर एफ आई आर दर्ज करने की मांग लेकर सिविल लाइन थाना पहुचे
प्रदीप साहू ने बताया कि ISBM यूनिवर्सिटी के कुलपति विनय अग्रवाल और मार्केटिंग सहयोगी अंशु मिश्रा के विरूद्ध अपराध अंर्तगत धारा 420, 467, 468, 471 भादवि पर अपराध दर्ज कर जेल में डालना चाहिये
प्रदीप साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ की राजधानी में कूटरचित डिग्री बनाए जाने का गोरख धंधा जोर शोर से चल रहा है। इसी कड़ी में राजधानी के ISBM विश्विद्यालय के द्वारा जेल में बंद एक आजीवन कारावास की सजा काट रहे दंडित बंदी 9958/56 बलराम साहू पिता चेतनराम साहू को कूटरचित डिग्री देने का एक गम्भीर मामला सामने आया है।
प्रदीप साहू ने कहा की छत्तीसगढ़ में दवा, दारू और अनाज की कालाबजारी के बाद अब शिक्षा की भी कालाबजारी धड़ल्ले से चल रही है। जिसमें सरकार उच्च अधिकारियों और सत्ता दल के नेता, मंत्रियों के संरक्षण से इनकार नहीं किया जा सकता है। आईएसबीएम विवि के द्वारा डंके की चोट में जेल में एक बंदी को फ़र्जी डिग्री देकर यह संदेश दिया है कि छत्तीसगढ़ में उन्हें बिना पढ़े, लिखे और विश्विद्यालय में प्रवेश लिए ही लोगों को फर्जी डिग्री बेचने के कारोबार का छूट मिला हुआ है । बिना किसी हाई प्रोफाइल संरक्षण के कोई भी विश्विद्यालय ऐसा करने का साहस नहीं जुटा सकता। निश्चित रूप से इसके पीछे और कई लोगों का हाथ है जिनपर कार्यवाही किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
अजीत जोगी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय देवांगन ने कहा कि आईएसबीएम विश्विद्यालय ने एक जेल में बंद आजीवन कारावास का सजा काटने वाले बंदी को कूटरचित डिग्री दिया है जिसके लिए प्रथम दृष्टया विश्विद्यालय के कुलपति विनय अग्रवाल और उसके सहयोगी आशू मिश्रा एव अन्य लोग दोषी है।
अजीत जोगी छात्र संग़ठन जिला अध्यक्ष अविनाश साहू ने कहा कि जेल में आजीवन सजा काट रहे बंदी बलराम साहू को कूटरचित करने वाले आईएसबीएम विश्वविद्यालय के कुलपति विनय अग्रवाल और सहयोगी आशू मिश्रा एव अन्य साथियो के विरुद्ध अपराध अंर्तगत धारा 420, 467, 468, 471 सहित विधिअनुसार अन्य दाण्डिक कार्यवाही कर जेल भेजा जाना चाहिये
मुख्यरूप से अजीत जोगी युवा मोर्चा रायपुर संभाग अध्यक्ष जितेन्द्र बंजारे जिला अध्यक्ष अजय देवांगन अजय पाल अजीत जोगी छात्र संग़ठन रायपुर ज़िला अध्यक्ष अविनाश साहू प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण सोनी पप्पू साहू सुनील नेताम विक्रम नेताम राजीव नायक (राज) डेमन धीवर मनीष धीवर पुनीत साहू अफसर कुरेसी मोहमद शाहरुख विवेक बंजारे मनीष धीवर प्रवीण ठाकुर मन्शु निहाल दुर्गेश साहू वंशु सिन्हा आदि प्रमुख रूप से सामिल थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल