रायपुर पुलिस एक्शन मोड़ पर जारी है, गुण्डा बदमाशों की चेकिंग अभियान
HNS24 NEWS June 23, 2021 0 COMMENTSरायपुर – पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव द्वारा सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था में कसावट लाने के मद्देनजर समस्त थाना प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्रों में गुण्डा बदमाशों की चेकिंग कर उन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने निर्देश दिये गये। जिस पर दिनांक 22.06.2021 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के नेतृत्व में समस्त थानों प्रभारियों द्वारा अपने – अपने थाना क्षेत्रों में गुण्डा बदमाशों को थानों में तलब कर उनकी परेड़ ली गई तथा गुण्डा बदमाशों को समझाईश दी गई कि वे अपराधों से दूर रहकर शांति पूर्वक अपने परिवार के साथ जीवन यापन करें। पुलिस द्वारा जब भी उन्हें उपस्थित होने कहा जाता है तो वे तत्काल उपस्थित होवें तथा क्षेत्र में सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें। कुल 527 गुण्डा बदमाशों में से आज दिनांक को 256 गुण्डा बदमाशों को थाना तलब कर चेक किया गया, 46 वर्तमान में जेल निरूद्ध है तथा शेष गुण्डा बदमाशों की पतासाजी कर चेकिंग की जा रहीं है। 26 गुण्ड़ा बदमाशों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक एवं आम्र्स एक्ट की धाराओं के तहत् कार्यवाही भी की गई। रायपुर पुलिस का गुण्डा बदमाश, निगरानी, अपराधिक तत्वों एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म