27 रेत के अवैध भण्डारणकर्ताओं के विरूद्ध एवं स्वीकृत 17 रेत भण्डारण अनुज्ञप्तिधारी द्वारा क्षमता से अधिक रेत भण्डारण किए जाने पर कार्यवाही
HNS24 NEWS June 19, 2021 0 COMMENTSरायपुर18 जून 2021/ जिला रायपुर में रेत के अवैध भण्डारण एवं अनुमति प्राप्त भण्डारणकर्ता द्वारा अनुमति मात्रा से अधिक रेत का भण्डारण किए जाने से संबंधित शिकायत कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार को प्राप्त होने पर उनके द्वारा तुरंत जांच कर कार्यवाही किए जाने हेतु जांच दल का गठन किया गया।
जांच दल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आरंग एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अभनपुर के साथ-साथ खनि अधिकारी रायपुर की टीम एक साथ आरंग एवं अभनपुर के राटाकाट, पारागांव, लखौली, रसनी एवं अभनपुर के लखना क्षेत्र में रेत अवैध भण्डारणकर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
जिला खनिजअधिकरीने बताया कि कुल 27 रेत के अवैध भण्डारणकर्ताओं के विरूद्ध एवं स्वीकृत 17 रेत भण्डारण अनुज्ञप्तिधारी द्वारा क्षमता से अधिक रेत भण्डारण किए जाने पर कार्यवाही की जा रही है।
जांच के दौरान 6 हाईवा के द्वारा रेत एवं चूना पत्थर का परिवहन बिना वैध पास के किए जाने पर कार्यवाही करते हुए पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।