रायपुर : प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया आज दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे हुए हैं, वे दो महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे ।
एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया के साथ प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव और नवनियुक्त प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का भी पहुंचे रायपुर।
माना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए पीएल पुनिया ने कहा कांग्रेस संगठन का दो दिन प्रशिक्षण है। इसमें प्रदेश कार्यकारिणी, मोर्चा, प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ बैठक है और प्रशिक्षण है। 16 जून को कांग्रेस के मीडिया के स्पोर्ट्सपर्सन है उनके साथ बैठक है बाकी तो संगठन के अनेक मुद्दे हैं चलता रहता है। स्वभाविक प्रक्रिया है। संगठन के सारे कामकाज को लेकर समीक्षा करेंगे। उससे संबंधित जो भी मामले होंगे उस पर चर्चा होगी।
*बचे हुए निगम मंडलों में नियुक्ति के सवाल* पर पीएल पुनिया ने कहा कि एक बैच का अपॉइंटमेंट हो चुका हैं। बाकी की प्रक्रिया चल रही है । यहां से अंतिम रूप लेने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से अनुमोदन के लिए प्रक्रिया में लंबित है। उसमें समय लग रहा है। जल्द नियुक्ति हो जाएगी।
*कार्यकर्ताओं के नाराजगी के सवाल पर* पीएल पुनिया ने कहा – कार्यकर्तातों के नाराजगी का प्रश्न ही नहीं है, उनके लिए गर्व की बात है कि उनकी सरकार है। हमारी सरकार है। कांग्रेस पार्टी की सरकार है। इतना शानदार काम कर रही है। प्रदेश के हित में, गरीबों के हित में, किसानों के हित में, नाराज होने का प्रश्न ही नहीं है।
*भाजपा के महाअभियान* पर पीएल पुनिया ने कहा – भाजपा को कांग्रेस पार्टी के कौन सरकार में रहे? कितने दिन रहे? उससे उनको क्या लेना देना है। यह सवाल अक्सर मेरे सामने आता है। इसपर मुझे कुछ नहीं कहना है।
पी एल पुनिया से मुलाकात करने व स्वागत के लिए कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एयर पोर्ट पहुंचे हुए थे। पी एल पुनिया एयर पोर्ट के बाद सीधे एक निजी होटल में पूछे जहां पर कुछ कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उसके बाद मुख्यमंत्री निवास पहुंचे जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की और कांग्रेस पार्टी के नेता मंत्री और संगठन में चर्चा करेंगे तथा 2023के चुनाव पर चर्चा भी करेंगे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
- द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम