केंद्र सरकार द्वारा 18+ लोगों को फ्री में वैक्सीनेशन कराने का निर्णय पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
HNS24 NEWS June 8, 2021 0 COMMENTSरायपुर : केंद्र सरकार द्वारा 18+ लोगों को फ्री में वैक्सीनेशन कराने का निर्णय को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने देशवासियों को लगेगा फ्री में वैक्सीनेशन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कि उन्होंने सोमवार को घोषणा की है दिवाली तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की योजना और देशवासियों को लगेगा कोरोना का मुफ्त टीका। प्रधानमंत्री ने सोमवार को देश के लिए अपने संबोधन में कहा कि राज्य को मुफ्त में मिलेगा।
इसके अलावा केंद्र सरकार राज्य के लिए टीकाकरण से जुड़े हुए 25 फ़ीसदी का काम की जिम्मेदारी मिलेगी पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा यह व्यवस्था 2 हफ्ते में लागू कर दी जाएगी। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर नई गाइडलाइन के मुताबिक जरूरी तैयारी करेंगे। आने वाले समय में 18 साल से लेकर 44 साल तक की उम्र के पूरे देश में हैं उन सब का टीकाकरण की जवाबदारी प्रधानमंत्री लिया व कहा है कि केंद्र सरकार इसकी जवाबदारी लेती है यह सदी की सबसे बड़ी क्रांति से हम गुजर रहे हैं कोरोनावायरस केवल हिंदुस्तान में बल्कि दुनिया के सारे देशों से प्रभावित है मगर भारत के वैज्ञानिकों ने कर दिखाया भारत के वैज्ञानिकों ने चमत्कार किया और भारत के वैज्ञानिक किसी से कम नहीं है पहले हमें 10 साल इंतजार करना पड़ता था 10 साल में जब पूरे यूरोप और अमेरिका में लग जाते थे टिके उसके बाद हिंदुस्तान का नंबर लगता था इस बार वैक्सीन का निर्माण भारत में हुआ।
रमन सिंह ने कहा वैक्सीन का निर्माण भारत में हुआ स्वदेशी बना इसलिए वैक्सीनेशन का काम पूरी रफ्तार के साथ दुनिया के सबसे बड़ा वैक्सीनेशन का कार्यक्रम। इसमें हम सफल रहे दूसरी बड़ी बात कि कोविड-19 में मजदूरों के लिए गरीबों के लिए एक बड़ी लाभकारी योजना जिसमें दिवाली तक 80 करोड़ लोगों को राशन की व्यवस्था भी प्रधानमंत्री कर रहे हैं मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहूंगा कि आप दूसरी लहर में जो इतनी बड़ी पीड़ा पूरे देशवासियों ने झेला है उसे उस पीड़ा को कम करने के लिए प्रधानमंत्री ने किया और लगातार उनका प्रयास है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अभी भी सचेत रहना है अभी भी हमें मास्क लगाना है 2 गज की दूरी बना कर रखना है साबुन या सेनेटाइजर का यूज करना है और वैक्सीनेशन के लिए शत प्रतिशत लोगों को तैयार करना है और यह जो घोषणा उन्होंने की है निश्चित रूप से 18 से 40 साल के
युवा वैक्सीन के लिए तैयार है।
डॉ रमन सिंह ने कहा राज्य सरकार जिस प्रकार से वैक्सीनेशन कम कर रही थी छत्तीसगढ़ में हमने देखा कि वैक्सीनेशन के काम करीबन 7 दिन से बंद है ना जाने कितने महीने कितने साल लग जाते इनको vaccination कराने में। छत्तीसगढ़ में बच्चों को कराने के लिए प्रधानमंत्री ने सबकी उम्मीदों को पूरे विश्वास को जीता है और मैं उन्हें धन्यवाद दूंगा पूरे देश वेक्सीनेशन के लिए सत प्रतिशत आगे बढ़ेगा और इस अवसर पर छत्तीसगढ़ वासियों की ओर से प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त करता हूं।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ में होंगे वर्ष भर कार्यक्रम
- 15 सदस्यीय केंद्रीय दल ने किया गरियाबंद व जशपुर में स्वास्थ्य सेवाओं का जायज़ा
- मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 26 नवंबर को
- पूरे विश्व के लिए आदर्श है ‘सहकार से समृद्धि’ का भारतीय दर्शन : अमित शाह
- स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया मनेंद्रगढ़ के धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण