रायपुर : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के 7साल पूरे होने पर छ ग के 6 मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार की सात साल के कार्यकाल को असफल मानते हुए विफलताओं की गिनती गिनाई।
मंत्री रविंद चौबे ने कहा मोदी सरकार के सात साल पूरे हुए,उनका सात साल असफलता भरी हुई साबित हुई, 7साल बना 70 साल जुमले का, हम लगातार सुन रहे मीडिया के माघायम से मोदी सरकार की ध्यान जनता की तरफ से हटा है और आपने गुफा की ओर ध्यान लगाई है। नरेंद्र मोदी जी ने बड़े-बड़े वादे किए थे उनमें से एक भी पूरे नहीं हुआ। कहा था अच्छे दिन आयेंगे , काला धन वापस लाकर सभी को खातों में 15 ..15 लाख देने की बात हो या फिर हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात हो इन 7 सालों में मोदी सरकार की नीति फेल है। देश के लिए दुर्भाग्य जनक है।गंगा की धार को देखने का काम क्यो नही कर रहे मोदी सरकार। मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैला आओ 3लाख 79 मौत हुई है जिम्मेदार कौन है मोदी सरकार को जवाब देना होगा। Corona काल में मोदी सरकार फेल हुई है।देश में vaccine की स्थिति क्या है देश के नागरिकों के लिए पर्याप्त वैक्सीन ना होते हुए भी विदेशों में सप्लाई की गई यह देश की जनता के साथ सबसे बड़ा धोखा है। राष्ट्रीय आपदा कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार नाकाम सिद्ध हुई है।राहत बचाओ बचाओ उपचार जैसे आवश्यक कदम उठाने में सरकार असफल हुई है जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश ,बिहार के गंगा नदी में अनगिनत लाशें तैरती मिली और गंगा किनारे रेत में अनगिनत लाशें अपनाई गई इससे भारत सरकार की बदनामी पूरे देश में पूरे दुनिया में हुई है। देश मैं महंगाई बढ़ा दी पेट्रोल ₹100 लीटर बिक रहे हैं डीजल पेट्रोल खाद्य सामग्री के दाम इन 7 वर्षों में एक से डेढ़ गुना बड़ा है गरीबी तेजी से बढ़ी है किसानों के आय में 2 गुना बढ़ोतरी की बात झूठी साबित हुई मोदी सरकार ने वादा किया था किसानों को उसमें फेल हुआ 100000 किसानों के लिए राहत पैकेज का अता पता नहीं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था सरकार बनने से पहले स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू कर किसान की आय में 2 गुना बढ़ोतरी करने की बात कही थी परंतु सरकार में आने के बाद उसके विपरीत तीन कृषि कानून लाकर किसानों के साथ धोखा किया जिससे किसान व्यथित हैं किसानों को खालिस्तानी आतंकवादी मुनाफा खोर काहा भाजपा के लोगों ने अपमानित करने का काम किया।
संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा मोदी सरकार इन 7 सालों में मोदी की नीति फेल हुई है देश में वैक्सीनेशन पर व्यवसायीकरण किया केंद्र सरकार को वैक्सीन ₹150 में राज्य सरकारों को वैक्सीन ₹300 से ₹400 में निजी संस्था एवं अस्पतालों को 600 से 1200 रुपए में वैक्सीन देने की बात कह कर अपनी जनता विरोधी मनसा को स्पष्ट कर दिया है टीकाकरण राष्ट्रीय कार्यक्रम होता है इससे पहले जितनी की सरकारें बनी पोलियो चेचक खसरा टीका अपने देश के नागरिकों को निशुल्क लगाने का काम किया परंतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने नागरिकों से राज्य सरकारों से टीकाकरण का पैसा वसूल कर सुपर डुपर फेलवर सरकार की छवि बनाई है और थाली बजाओ दिए जलाओ कहा।
मोदी सरकार ने नोटबंदी जीएसटी निजीकरण को बढ़ावा दिया सरकारी संस्था नीलाम हो गए रही है एवं नौकरी का अवसर समाप्त हो रहा है बेरोजगारी बढ़ रही है एयरपोर्ट रेलवे बैंक एलआईसी पोर्टकी को निजी हाथों में देने की से अवैध कारोबार बढ़ाने एवं देश की सुरक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा सीधी तौर पर सरकारी नियंत्रण समाप्त हो जाएगा देश में महंगाई बढ़ा दी।
नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा स्वच्छ भारत की बात करने वाली भाजपा को आज इस बात पर शर्मिंदा होना चाहिए कि उनके नेता नरेंद्र मोदी के प्रबंधन की वजह से आज भारत कोरोना की सबसे बुरी मार झेल रहा है कोरोना को लेकर हमारे नेता राहुल गांधी चेतावनी दे रहे थे कि नरेंद्र मोदी नमस्ते ट्रंप कर रहे थे और अमित शाह मध्यप्रदेश की चुनी हुई कांग्रे सरकार को गिराने में लगे हुए थे फिर अचानक लॉकडाउन लगाकर करोड़ों प्रवासी मजदूरों को बच्चों और बुजुर्गों के साथ सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर घर पहुंचने के लिए बाध्य किया दूसरा दौर शुरू हुआ तो ना मरीजों को अस्पताल मिल रहा है ना और ना दवाएं जो जिम्मेदारी नरेंद्र मोदी जी को अपने कंधे पर उठाना था वह उन्होंने राज्यों के सिर पर धकेल दिया राज्यों को कह दिया आप अपने अपने राज्य को अपने-अपने संभाले।
वन मंत्री मोहम्मद अकबर,नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया आबकारी मंत्री कवासी लखमा ,शिक्षा मंत्री प्रेम साय टेकाम 6 मंत्रियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 साल के कार्यकाल वह नीति को असफलता में गिनती की नाईं