November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

कांकेर। आदिवासी बहुल कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा इलाके में करीब बीस साल से सड़क निर्माण की मांग अब पूरी हुई है। अंतागढ़ विधायक अनूप नाग की पहल पर वन विभाग ने कंदाड़ी से गुड़ाबेड़ा तक 20 लाख रुपये की लागत से डेढ़ किलोमीटर लंबी डब्लूबीएम सड़क निर्माण का कार्य शुरू कराया है। इस सड़क के बनने से स्थानीय ग्रामीणों को आवागम की सुविधा होगी। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर राज्य सरकार और स्थानीय विधायक अनूप नाग का आभार जताया है।

उन्होंने कहा कि बीस साल तक उनकी आवाज अनसुनी कर दी गई थी लेकिन कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने उनके गांव तक सड़क निर्माण कराया है। अब यहां रहने वाले आदिवासियों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उनके गांवों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार होगा।

गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित कोयलीबेड़ा के अंदरूनी इलाकों में सड़क निर्माण का काम करना बेहद मुश्किल है क्योंकि माओवादी इस इलाके में सड़क निर्माण कार्य का लगातार विरोध करते रहे हैं। आदिवासियों की एकजुटता और शासन प्रशासन की पहल पर गांव में सड़क बन रहा है।

एक ग्रामीण देवलाल मंडावी ने बताया कि बरसात के मौसम में उनके गांव से बाहरी दुनिया का संपर्क कट जाता है, इस साल सड़क बनने से उन्हें बारिश के दिनों में आवागमन की सुविधा होगी। जबकि एक दूसरे ग्रामीण मनोज उइके ने कहा कि उनके गांव में सड़क निर्माण के साथ बाकी जरूरी सुविधा भी आसानी से पहुंच जाएगी।

असल में, अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ज्यादातर गांव घने जंगलों के बीच बसे हैं और इस क्षेत्र में कथित तौर पर माओवादियों की समानांतर सरकार चलती है। शायद यही कारण है कि इस इलाके में सड़क निर्माण का काम करना चुनौतीपूर्ण काम है। जबकि लंबे वक्त से आदिवासी ग्रामीण अपने गांव तक आने जाने के लिए सड़क निर्माण कराने की मांग कर रहे थे। लेकिन पिछली सरकार में इन आदिवासियों की आवाज अनसुनी कर दी थी।

इधर, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने कहा कि हमारी सरकार तेजी से पिछड़े इलाकों में विकास कार्य पर जोर दे रही है। हमारी कोशिश है कि यहां रहने वाले आदिवासी भाई बहनों तक पीने का साफ पानी, बिजली, स्कूल सड़क बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचे।

विधायक ने कहा कि हम ग्रामीणों को मानवीय जीवन की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। आने वाले दिनों में गांवों में और अधिक तेज गति से विकास कार्य होगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT