भाजपा राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री व छत्तीसगढ़ प्रभारी शिवप्रकाश ने कोर ग्रुप की बैठक ली
HNS24 NEWS May 24, 2021 0 COMMENTSरायपुर ! भाजपा राष्ट्रीय सहसंगठन महामंत्री व छत्तीसगढ़ प्रभारी शिवप्रकाश ने कुशाभाऊ ठाकरे परिसर, भाजपा मुख्यालय में कोर ग्रुप की बैठक ली।
बैठक में टूलकिट के मामले में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह व भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ कांग्रेस सरकार के एफ आई आर दर्ज करने व उसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी गई। कोर ग्रुप की बैठक में नेताओं ने माननीय शिव प्रकाश जी को बताया की प्रदर्शन के प्रथम दिन एक लाख से ऊपर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने निवास से वर्चुअल धरना दिया। अगले चरण में सभी जिलों में वरिष्ठ नेताओं ने कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए जिला मुख्यालयों में पांच की संख्या में थाने में जाकर प्रदर्शन किया व अपनी गिरफ्तारी की मांग की । कोर ग्रुप की बैठक में उन्हें बताया गया कि आज प्रदेश के 500 से ज्यादा थाने और चौकियों में प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारियों से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने थानों में प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार की अलोकतांत्रिक कार्रवाई के प्रति विरोध जताया। प्रदेश प्रभारी माननीय शिव प्रकाश जी ने सख्ती से कांग्रेसी सरकार के दमनकारी रवैया का भविष्य में भी विरोध करने का निर्देश दिया।
कोर ग्रुप की बैठक में शिव प्रकाश ने इस कोविड-19 के समय संगठन ने क्या कार्य किया उसकी समीक्षा की। कोर ग्रुप की बैठक में प्रदेश प्रभारी को बताया गया कि भाजपा के प्रत्येक जिलों में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ‘सेवा ही संगठन है’ इसे मूलमंत्र मानकर जरूरतमंदों को सुखा राशन’ भाप मशीन व मास्क बड़ी संख्या में वितरित किये । दीनदयाल रसोई के माध्यम से प्रतिदिन हजारों की संख्या में भोजन पका कर जरूरतमंदों को वितरित की गई। साथ ही प्रत्येक जिलों में भाजपा हेल्पडेस्क बनाकर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना ,जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध कराना, आवश्यकता अनुसार सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर ऑक्सीजन सिलेंडर व ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की बड़ी संख्या में व्यवस्था की गई। बैठक में कोरोना काल के दौरान कांग्रेस सरकार की विफलताओं की भी जानकारियां दी गई।
कोर ग्रुप की बैठक में डॉ रमन सिंह,प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय , नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक , राज्यसभा सांसद सरोज पांडे , बृजमोहन अग्रवाल , रामविचार नेताम ,पूर्व संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष विक्रम उसेंडी व संगठन महामंत्री पवन साय उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- कृषि अनुसांधान केन्द्र किसानों को वैज्ञानिक पद्धतियों से जोड़ते हुए उनकी आय बढ़ाने में मदद करेगा-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
- छत्तीसगढ़ में शुरू होगी ‘‘मुख्यमंत्री गुड गवर्नेंस फेलो योजना’’ *गुड गवर्नेंस रीजनल कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री साय ने की घोषणा* *छत्तीसगढ़ के मूलनिवासी छात्रों के लिए पब्लिक पॉलिसी एण्ड गवर्नेस में मास्टर पाठ्यक्रम होगा शुरू
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल