November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

सीधी : एमपी : कोरोना वायरस का कहर पूरे देश मे जारी है जिसके चलते सीधी मे भी लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन में सबसे बड़ी समस्या गरीब और दिहाड़ीदारों मजदूरों के लिए आ रही है, जो हर रोज कमाई करके अपने परिवार का पेट पालते थे. लेकिन अब उनके सामने खाने का संकट आ गया है. इस लॉकडाउन की स्थिति में इन जैसे परिवारों को खाने के लिए किसी न किसी पर आश्रित होने की जरूरत पड़ गई है. वैसे तो इस दुख की घड़ी में समाजसेवी संस्थाएं तथा विधायक सांसदों को आना चाहिए लेकिन जिम्मेदार नेता गरीबों की जरूरत में नहीं आए इसी बीच एक एक मीडिया वाला भी है जो इस तरह की मुश्किल की घड़ी में गरीबों और दिहाड़ीदार जरूरतमंदों के मुंह तक निवाला पहुंचाने का काम कर रहा है.

*जरूरतमंदों के लिए बाट रहा सूखा राशन*

कोरोना की वजह से लॉकडाउन हुआ है। लॉकडाउन के दौरान मीडिया कर्मी अरुण गुप्ता जरूरतमंदों के लिए खाना और सूखा राशन बांट रहा है ।पत्रकार अरुण गुप्ता अपने खर्चे से ही गरीब तथा मजदूर वर्ग एवं मध्यम परिवार वालों के लिए राशन की व्यवस्था कर रहा है। खास बात यह है मीडिया कर्मी के द्वारा सेवा भाव के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिम्मेदार नेता और समाजसेवी कोरोना के संकट की घड़ी में गायब हो गए हैं जहां यह मीडिया कर्मी अरुण गुप्ता घर-घर राशन पहुंचाने का कार्य कर रहा है खास बात यह है कि राशन देते समय किसी भी तरह का फोटो वीडियो नहीं लिया जाता है जिसमें लोग आराम से फोन करके राशन ले लिया करते हैं। मीडिया कर्मी अरुण गुप्ता ने मध्यमवर्ग मजदूर वर्ग तथा जरूरतमंदो को अपील करते हुए कहा कि कोरोना कॉल में संकट की घड़ी में हम आपके साथ हैं उन्होंने कहा थी खाद्य सामग्री लेने के लिए बेझिझक 06264644793 में कॉल करके लिया जा सकता है वीडियो फोटो बनने के संकोच से कुछ लोग मदद नहीं मांग पा रहे हैं वह लोग भी मदद मांग सकते हैं क्योंकि अरुण के द्वारा राशन देते समय किसी भी प्रकार का फोटो वीडियो नहीं बनाया जाता है। बताया गया कि अभी तक 32 लोगों को राशन पहुंचाया गया है। मीडिया कर्मी के द्वारा किया जा रहा है समाज सेवा का भाव से जहां मजदूर वर्ग में खुशी है तो वही जिम्मेदार नेताओं तथा समाजसेवियों के गाल पर करारा तमाचा भी है संकट की घड़ी में समाजसेवी और नेताओं को जो जिम्मेदारी निभानी चाहिए वह एक पत्रकार निभा रहा है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT