मंत्री अमरजीत भगत ने आज फिर जशपुर जिले के लिये कोविड हेतु उपचार सामग्रियों की दूसरी खेप भिजवाई
HNS24 NEWS April 25, 2021 0 COMMENTSरायपुर : छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने आज फिर जशपुर जिले के लिये कोविड उपचार सामग्रियों की एक खेप भिजवाई। इसमें हाई फ्लो नेज़ल कैन्यूला जैसे जीवन रक्षक उपकरण भी शामिल है। कोरोना का नया म्यूटेंट जब मरीज़ के फेफड़ों को संक्रमित करता है, तब बाहर से ऑक्सीजन सपोर्ट देने की ज़रूरत पड़ती है। आज इस उपकरण का उपयोग आरंभ कर दिया गया, ज़रूरतमंद मरीजों को इस उपकरण का लाभ मिला है।
कोरोना की दूसरी लहर से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। मंत्री अमरजीत भगत ने इस बात को ध्यान में रखकर अपने निर्वाचन क्षेत्रवासियों की मांग पर चिकित्सा उपकरणों की खेप भिजवाई है। कल ही उन्होंने अपने प्रभार वाले जिले जशपुर के लिये चिकित्सा उपकरणों की एक खेप रवाना की थी। हाल ही में सीतापुर, बतौली और मैनपाट के लिये भी उन्होंने वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कन्संट्रेटर सहित अन्य ज़रूरी सामग्रियाँ भिजवाई थी। इन क्षेत्रों से मरीज़ों को उचित उपचार की तलाश में अम्बिकापुर रेफर किया जाता था। ऐसे में यात्रा में लगने वाला समय मरीज़ के लिये परेशानी बढ़ा देता था। अब मरीजों को बतौली, सीतापुर मैनपाट जैसी जगहों में ही उचित उपचार मिल सकेगा। ज्ञात हो कि हाल ही में सीतापुर में कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है, जिससे गंभीर मरीजों को वहीं उपचार मिल जाएगा। साथ ही बतौली में भी वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
- युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय