शराब तस्करों का पहली पंसदीदा जगह बनता जा रहा है छत्तीसगढ़ः संजय श्रीवास्तव
HNS24 NEWS April 22, 2021 0 COMMENTSरायपुर। भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव के कहा कि छत्तीगढ़ शराब तस्करों के लिये पंसदीदा जगह बन गया है। यही कारण है कि इस लॉकडाउन के बाद भी जिस तरह से शराब तस्कर सक्रिय है। उसके लगातार सवाल उठ रहा कि आखिरकार किसके शह पर पूरे प्रदेश में शराब तस्कर काम कर है। जब जिला मुख्यमंत्री व गृहमंत्री का गृह जिला दुर्ग हो और शराब तस्कर की सक्रियता पर और सवाल उठता है कि तस्कर सक्रिय कैसे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में लगातार तस्करों से शराब बरामद किया जा रहा है। केवल मात्र यह दिखावा है ।बड़ी मछलियों तक पंहुचने में असफल है। एक सप्ताह के भीतर में ही कई मामले पुलिस से दर्ज किया है। मामले आरोपी फरार है। प्रवक्ता श्रीवास्तव ने कहा कि इससे पूर्व भी प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में अवैध शराब जप्त किया है। इस तरह के तस्करों की सक्रियता से लगातार सवाल उठ रहा है कि तस्करों पर लगाम लगाने में प्रदेश की सरकार मजबूत इरादों के साथ अभियान नही चल रही है। यह तो केवल औपचारिकता ही कर रही है। जिसके कारण तस्करों लगातार अपना जाल फैला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में ही वादा किया था कि सत्ता में आते ही पूर्ण शराबबंदी पर काम करेगी। इसके लिये बकायदा गंगाजल की कसमें भी खाई गयी थी लेकिन जब से कांग्रेस सत्ता में आयी है तो ऑनलाईन बिक्री के साथ ही अवैध शराब को प्रोत्सहित करने लगी है। इसलिये इस सरकार ने शराबबंदी को लेकर प्रदेश सरकार का भरोसा खत्म हो गया है।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म