November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर : चित्रा पटेल: छत्तीसगढ़ में Corona का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ आंकड़ा सामने आया है। आज कोरोना संक्रमण का संकट तेजी से बड़ रहा है। कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चुका है।

आज प्रदेश में 14519 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है और वही कोरोना से 183 लोगों की मौत हुई जबकि कल प्रदेश में 181 लोगों की मौत हुई थी।

रायपुर की बात कहे तो आज 3081 संक्रमित व्यक्ति की पहचान हुई है और 67 लोगों की मौत हुई है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा देखे तो सबसे ज्यादा रायपुर3081, बिलासपुर में 1260, दुर्ग में 1659 राजन गांव में 885 बालोद में 481 बेमेतरा में 300 है कबीरधाम में 283 धमतरी में 315 बलौदा बाजार में 625 महासमुंद में 299 गरियाबंद में 368 बिलासपुर में एक्स 1260 रायगढ़ में 855 कोरबा में 699 जांजगीर-चांपा में 661 उंगली में 287 गौरेला पेंड्रा मरवाही में 198 सरगुजा में 657 कोरिया में 170 सरगुजा में 222 बलरामपुर में 87 जसपुर में 315 बस्तर में 193 कुंडा गांव में 195 दंतेवाड़ा में 93 सुकमा में 10 टांके में 322 नारायणपुर में 13 बीजापुर में 20 अन्य राज्य 9 संक्रमित व्यक्तियों की पहचान हुई है

छत्तीसगढ़ में कोरोना से हुई मौतों की आंकड़ा देखें तो रायपुर में 67, बिलासपुर में 32 दुर्गा में 16 जांजगीर-चांपा में 12 धमतरी में 8 और बलौदा बाजार में 3,और महासमुंद 1, गरियाबंद3, रायगढ़ 9,कोरबा 7,कोरिया4, जसपुर 5, बस्तर 1,  कांकेर3, की मौत हुई है

वही कोरोना मरीज 248 लोग स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं यह बहुत छोटी आंकड़ा है कल की आंकड़ा देखें कोरोना से ठीक हुए व्यक्तियों की संख्या 15830 थी

अब तक कुल पॉजिटिव प्रकरण 588818है
होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज होने वाली की संख्या 15940 है

वर्तमान में कुल सक्रिय की संख्या 122751है
और आज 45765 लोगों की कोरोनावायरस की टेस्ट हुई है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT